देवेश प्रताप सिंह राठौर, वरिष्ठ पत्रकार
उत्तर प्रदेश, झांसी । संघर्ष सेवा समिति द्वारा कन्याओं के विवाह में सहयोग के क्रम में शिखा को उपहार देकर उन्हें नवदाम्पत्य जीवन में प्रवेश हेतु शुभकामनायें दी गईं। अंदर सागर गेट निवासी शिखा कुशवाहा जिनके पिता का स्वर्गवास हो चुका है उनके परिजन मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। शिखा संगठन की सक्रिय सदस्य सीमा रजक के माध्यम से संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पहुंची जहां उनके परिजनों ने विवाह में सहयोग हेतु समिति के संस्थापक डॉक्टर संदीप के समक्ष प्रस्ताव रखा। विवाह के पूर्व शिखा अपने परिजनों के साथ संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पहुंची जहां उन्हें उपहार के रूप में ट्रॉली बैग, किचन सेट साड़ी व अंय उपहार देकर नवदांपत्य जीवन में प्रवेश हेतु शुभकामनाएं दी गयीं। डॉ संदीप ने शिखा का पारिवारिक सदस्य के रूप में सम्मान किया जिसे देखकर कार्यालय में उपस्थित सभी की आंखें नम हो उठीं। नम आंखों से शिखा व उनके परिजनों ने डॉक्टर संदीप के कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए उन्हें दीर्घायु का आशीर्वाद देते हुए कहा आज के स्वार्थ भरे युग में बहुत कम ऐसे लोग हैं जो दूसरों के दर्द को अपना दर्द मानते हुए सहायता करने को आगे आते हैं। आज के समय में लोग दूसरों की समस्याओं को देखकर उनका उपहास करने का कार्य करते हैं लेकिन आज संघर्ष सेवा
समिति कार्यालय आकर एक सुखद अनुभव हुआ। हम आजीवन संघर्ष सेवा समिति से जुड़कर समाजसेवी कार्यो में डॉ० संदीप सरावगी का सहयोग करते रहेंगे। इस अवसर पर डॉक्टर संदीप ने कहा संघर्ष सेवा समिति में लगातार नए सदस्यों का प्रवेश हो रहा है जिससे हमारा संगठन व्यापक रूप धारण करता जा रहा है। सनातन धर्म में विवाह एक पवित्र बंधन है हर कन्या के जीवन में उसका विवाह सबसे बड़ा दिन होता है यदि उस दिन को सफल बनाने में हम जरा सा भी सहयोग कर सकें तो यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है। हम समाज के समक्ष एक उदाहरण प्रस्तुत करने का प्रयास कर रहे हैं जिससे और लोगों में भी समाज सेवा की चेतना जागृत हो। यदि हर क्षमतावान अपनी क्षमतानुसार दूसरों का सहयोग करने का प्रण ले ले तो निश्चित रूप से मुख्य धारा से पिछड़ रहे लोगों को को पुनः मुख्य धारा से जोड़ा जा सकता है इस पुण्य कार्य हेतु मैं आप सभी से आवाह्न करता हूँ कि आप हमारे साथ जुड़कर पुनीत कार्यों में सहयोग का बीड़ा उठायें। इस अवसर पर मीना कुशवाहा, ममता कुशवाहा, कविता कुशवाहा, गीता कुशवाहा, किरण कुशवाहा, जमुना कुशवाहा, अनीता सिंह, जय सिंह यादव, मीना मसीह, ज्योति यादव, आशा चौबे, प्रीतम सिंह, सीमा रजक, घनश्याम कुशवाहा, सुशांत गुप्ता, गीता विश्वकर्मा, सुमन, रणवीर सिंह यादव, अरुण पांचाल, दीक्षा साहू, सूरज वर्मा, राजू सेन, देवेंद्र सेन, मास्टर मुन्नालाल, बसंत गुप्ता, कमल मेहता, प्रमेंद्र सिंह, महेंद्र रायकवार, संदीप नामदेव, आनंद चौहान, नीलू रायकवार आदि उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment