काम करने में हो रही थी मुश्किल, बीसीए अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, May 6, 2025

काम करने में हो रही थी मुश्किल, बीसीए अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

चंद्रमौलि के इस्तीफे के बाद क्रिकेट प्रेमियों में नजर आ रही निराशा

बांदा, के एस दुबे । बांदा क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रमौलि भारद्वाज ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने बीसीए सचिव को अपना इस्तीफा सौंपा। उन्होंने कहा कि आपसी विरोधाभास की वजह से वह काम कर पाने में अक्षम साबित हो रहे थे। उन्होंने कहा कि पद पर रहते हुए अगर दायित्वों का निर्वहन करने में सामान्यता न हो, तो पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। गौरतलब हो कि चंद्रमौलि भारद्वाज ने 21 अगस्त 2022 को पद संभाला था। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन तन, मन, धन से करने का प्रयास किया है। क्रिकेट खिलाड़ियों के भविष्य का हित देखते हुए कुछ सख्त नियम भी बनाए और उनकाअनुपालन भी करवाया। व्यक्तिगत रूप से भी उन्होंने खिलाड़ियों की दिक्कतों को भी दूर करने का प्रयास किया। क्रिकेट आयोजनों में भी अपना सहयोग सदैव किया। एसोसियेशन के लिये खिलाडियों के अभ्यास के लिए डीआर क्रिकेट अकादमी

चंद्रमौलि भारद्वाज

निशुल्क उपलब्ध कराई, वहां निरन्तर खिलाड़ी एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारियों के कुशल निर्देशन में क्रिकेट सीखते हैं और मैच खेलते हैं। अध्यक्ष बनने के बाद से ही अध्यक्ष को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, कुछ पदाधिकारियों व सदस्यों को छोड़कर किसी का भी सहयोग प्राप्त करने में असमर्थ रहा। कहा कि आपसी विरोधाभास के चलते कर्तव्यों का निर्वहन कर पाने में शायद वह सफल नहीं रहे। उन्होंने कहा कि वह संगठन के पदाधिकारियों के ढुलमुल रवैये से बहुत खिन्न है, आपस में मची खीचातानी से एसोसिएशन की जो साख गिरी है, वह खेदजनक है। चंद्रमौलि ने कहा कि इन्हीं सब कारणों के चलते उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages