“मौदाहा के छोटे शहर से निकलकर किया बड़ा कमाल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, May 8, 2025

“मौदाहा के छोटे शहर से निकलकर किया बड़ा कमाल

देवेश प्रताप सिंह राठौर

उत्तर प्रदेश लखनऊ ऋषभ गुप्ता ने बनाई ‘My Indifuels’, प्लास्टिक से बना रहे हैं पेट्रोल-डीज़ल!”

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के एक छोटे से शहर से निकला हुआ व्यक्ति ने कम उम्र में  बड़ी उपलब्धि उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के छोटे से कस्बे मौदाहा से निकलकर ऋषभ गुप्ता ने जो उपलब्धि हासिल की है, वह आज देशभर के युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई है। कॉलेज की पढ़ाई के बाद उन्होंने पारंपरिक रास्तों की जगह कुछ अलग करने का मन बनाया। अपने जुनून और नवाचार की सोच के साथ ऋषभ ने साल 2017 में My Indifuels Pvt. Ltd. की नींव रखी — एक ऐसी कंपनी जो भविष्य की ऊर्जा जरूरतों को जैविक और वैकल्पिक स्रोतों से पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। ऋषभ गुप्ता ने प्लास्टिक और प्लास्टिक कचरे से उच्च गुणवत्ता वाला पेट्रोल और डीज़ल बनाने की तकनीक पर काम किया और इस पर एक पेटेंट भी फाइल किया है। यह तकनीक न केवल पर्यावरण की


रक्षा करती है, बल्कि भारत को स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में आगे बढ़ाने का एक सशक्त कदम है। आज My Indifuels न केवल जैविक ईंधन के क्षेत्र में कार्य कर रही है, बल्कि पेट्रोल पंप स्थापित करके ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में रोज़गार के अवसर भी प्रदान कर रही है। कंपनी का उद्देश्य है — प्रदूषण मुक्त भारत और आत्मनिर्भर ऊर्जा प्रणाली का निर्माण। ऋषभ की कहानी यह बताती है कि अगर इरादे मजबूत हों, तो कोई भी बाधा बड़ी नहीं होती। मौदाहा जैसे छोटे शहर से निकलकर उन्होंने पूरे देश में अपनी सोच और मेहनत से एक नई दिशा दी है। क्या आप चाहेंगे कि मैं इसका एक विज़ुअल पोस्टर या बायोग्राफिकल प्रोफाइल भी बनाऊँ इन सब विषयों पर ध्यान दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages