अनियंत्रित सीएनजी ऑटो पलटा, चार घायल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, May 6, 2025

अनियंत्रित सीएनजी ऑटो पलटा, चार घायल

एंबुलेंस कर्मचारियों ने तत्परता दिखा घायलों को पहुंचाया अस्पताल

फतेहपुर, मो. शमशाद । सदर कोतवाली क्षेत्र के उधन्नापुर गांव के समीप अचानक सामने आए बाइक सवार को बचाने के प्रयास में सीएनजी ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे ऑटो पर सवार चार लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए 108 सरकारी एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार हुसेनगंज थाना क्षेत्र के साहूपुर गांव निवासी अर्जुन सिंह का 35 वर्षीय पुत्र राकेश सिंह और गांव निवासी शंकर गौतम की 50 वर्षीय पत्नी ममता देवी सीएनजी ऑटो पर सवार होकर शहर आ रहे थे। जब ऑटो सदर

एंबुलेंस में घायलों का उपचार करते कर्मी।

कोतवाली क्षेत्र के उधन्नापुर गांव के समीप पहुंचा तभी अचानक ऑटो के सामने बाइक सवार आ गया। उसको पचाने के प्रयास में ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे ऑटो में सवार राकेश सहित चार लोग घायल हो गए। घटना की सूचना सरकारी 108 एंबुलेंस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एंबुलेंस कर्मचारी दिनेश ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने तीन को प्राथमिक उपचार के बाद घर जाने की सलाह देते हुए राकेश को भर्ती कर उसका इलाज शुरू किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages