धार्मिक अनुष्ठान देश की संस्कृति के होंगे संरक्षक : शिप्रा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, May 6, 2025

धार्मिक अनुष्ठान देश की संस्कृति के होंगे संरक्षक : शिप्रा

कथा के चौथे दिन वाटर वूमन ने दिया शुभकामना संदेश

फतेहपुर, मो. शमशाद । खागा तहसील क्षेत्र के ग्राम बुदवन में चल रही श्रीमद भागवत कथा के चौथे दिन नर्मदा खण्ड से पधारी वाटर वूमन शिप्रा पाठक ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि ऐसे धार्मिक अनुष्ठान ही देश के धर्म और संस्कृति की रक्षा कर सकते हैं। शिप्रा पाठक ने कहा कि आज के बच्चे भविष्य की धरोहर हैं। माता-पिता बच्चों के साथ मित्रता का व्यवहार करें। उन्हें अपनी धर्म व संस्कृति समझाएं। ताकि वो कल के भारत के गौरव बन सकें। कथा व्यास आचार्य गंगाराम त्रिपाठी ने आज गजग्राह, समुद्र मंथन, वामन अवतार, श्रीराम एवं कृष्ण जन्मोत्सव की कथा सुनाई।

संदेश देतीं वाटर वूमन शिप्रा पाठक।

ज्यों ही भगवान कृष्ण का जन्म हुआ मंच से खिलौने व मिठाइयां बांटी गईं। महिलाएं शिप्रा पाठक के नेतृत्व में भक्ति में नाचने लगीं। सारा प्रांगण कृष्णमय हो गया। कार्यक्रम आयोजक प्रोफेसर हरिशंकर सिंह व उनके भाई उमाशंकर सिंह ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम में रायबरेली के बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने शिरकत कर पुण्य लाभ कमाया। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages