लोगों को किया गया जागरूक
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले में राष्ट्रीय डेंगू दिवस के मौके पर लोगों को डेंगू से बचाव के प्रति जागरूक करते हुए शपथ ग्रहण कराई गई और विविध जनहितकारी गतिविधियाँ संचालित की गईं। प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष कुमार ने बताया कि डेंगू दिवस का मुख्य उद्देश्य आमजन में इस रोग को लेकर सजगता बढ़ाना और सतर्कता को जीवन का हिस्सा बनाना है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गंगाराम रतमेले ने बताया कि डेंगू एक घातक वायरल रोग है, जो मादा एडीज मच्छर के काटने से फैलता है और यह मच्छर दिन के समय काटता है। तेज बुखार, सिरदर्द, जोड़ों में दर्द, उल्टी और त्वचा पर चकत्ते इसके प्रमुख लक्षण हैं। वहीं, जिला मलेरिया अधिकारी लाल
![]() |
| पैम्फलेट बांट कर डेगूं पर जागरूक करती स्वास्थ्य टीम |
साहब सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष 2024 में 11 डेंगू पॉजिटिव केस सामने आए थे, जबकि वर्ष 2025 में अब तक एक भी डेंगू रोगी नहीं पाया गया है, जो जिले में बेहतर रोकथाम उपायों का परिणाम है। राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर मलेरिया विभाग की टीम ने संवेदनशील क्षेत्रों में सोर्स रिडक्शन अभियान, एंटीलार्वा स्प्रे, और जागरूकता रैलियों का आयोजन किया । हर रविवार मच्छर पर वार अभियान के तहत नागरिकों को सप्ताह में एक दिन अपने कूलर, गमलों, छतों व आसपास जमा पानी को हटाने की शपथ दिलाई गई।


No comments:
Post a Comment