मऊ में व्यापारी के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, May 16, 2025

मऊ में व्यापारी के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

लपटों से उठी दहशत, जज्बे से थमी तबाही

मऊ/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । मऊ कस्बे की सुबह शुक्रवार को लपटों और चीख-पुकार के साथ जागी। नगर पंचायत क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यापारी सेठ मैकूलाल केसरवानी के बाजार रोड स्थित मकान के पीछे बने गोदाम में तड़के करीब साढ़े तीन बजे रहस्यमय परिस्थितियों में आग लग गई। आग की भयावहता ऐसी थी कि देखते ही देखते आसमान में धुएं के गुबार और लपटें उठने लगीं, जिससे पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। गोदाम में रखा हार्डवेयर का कीमती सामान- पाइप, टंकी, गेहू जलकर पूरी तरह राख हो गया। सेठ जी के नाती राज केसरवानी के अनुसार आग से करीब 20-25 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। लेकिन गनीमत यह रही कि ऊपर रहने

आग से क्षतिग्रस्त घर

वाले किरायेदार के कमरे में रखा गैस सिलेंडर समय रहते सुरक्षित रहा, वरना हादसा और भी भयावह हो सकता था। सूचना पर फायर ब्रिगेड व प्रशासन हरकत में आया। महज 15 मिनट में दमकल दल मौके पर पहुंचा और करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। स्थानीय लोग भी अपने स्तर पर सबमर्सिबल पंप और पानी की बाल्टियों से आग बुझाने में जुट गए। मौके पर पहुंचे मऊ कस्बा के लेखपाल संगम लाल ने तत्काल राजस्व विभाग को सूचित करते हुए मौका मुआयना किया। लपटें भले ही सामान को निगल गईं, पर समय पर उठाए गए कदमों ने एक बड़ा हादसा होने से टाल दिया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages