सीपीएस में गायन व नृत्य की कार्यशाला शुरू - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, May 6, 2025

सीपीएस में गायन व नृत्य की कार्यशाला शुरू

बच्चों ने मन की वीणा से गुंजित पेश किया स्वागत गीत

फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के स्थानीय चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश एवं चिल्ड्रेन पब्लिक इंटर कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में 21 मई तक पंद्रह दिवसीय गायन/नृत्य की प्रस्तुति परक कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय लखनऊ के समन्यवक एवं आयोजक सुनील कुमार दीक्षित ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन किया। विद्यालय के प्रबंध तंत्र संजय श्रीवास्तव, डायरेक्टर प्राची श्रीवास्तव, प्रधानाचार्या पूनम श्रीवास्तव ने

कार्यशाला का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ करते अतिथि।

अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम का दिशा निर्देश प्रदान किया। विद्यालय के बच्चों द्वारा मन की वीणा से गुंजित स्वागत गीत प्रस्तुत कर मुख्य अतिथि का स्वागत व अभिनंदन किया। कार्यशाला में विद्यालय के कक्षा 5 से 12 तक के लगभग 50 बच्चों ने प्रतिभाग किया। उन्हें भारतीय संस्कृति लोकगीत लोक नृत्य आदि में अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करने और इसमें निखारने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages