एक सप्ताह में ई-प्रणाली अपनाए जाने की कार्रवाई करें अधिकारी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, May 14, 2025

एक सप्ताह में ई-प्रणाली अपनाए जाने की कार्रवाई करें अधिकारी

ई-आफिस प्रणाली संचालन संबंधी बैठक में डीएम ने दिए अधिकारियों को निर्देश 

बांदा, के एस दुबे । जिलाधिकारी जे. रीभा ने कलेक्ट्रेट सभागार में ई-आफिस प्रणाली संचालन संबंधी बैठक में जिले के अधिकारियों को निर्देश किया कि आगामी जून से शासन के निर्देशानुसार ई-आफिस प्रणाली के अन्तर्गत कार्यों का संचालन किया जाना है, इसलिए एक सप्ताह के अंदर अपने विभाग का वीपीएन इशू कराकर ई-प्रणाली अपनाये जाने की कार्रवाई करें, वरना कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिये कि जिन विभागों द्वारा ई-आफिस संचालित किये जाने के लिण् वीपीएन फार्म व गो-लाइव की प्रक्रिया पूरी नही की गई, उसे एक सप्ताह में पूर्ण करायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि ई-आफिस प्रक्रिया संचालित किये जाने के लिए जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय द्वारा 16 मई

बैठक को संबोधित करतीं जिलाधिकारी जे. रीभा। 

तक प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। उक्त प्रशिक्षण को सम्बन्धित विभाग के अधिकारी अथवा उनके विभागीय कर्मचारियों द्वारा प्राप्त करते हुए आगामी माह जून से सभी कार्यालयों में ई-आफिस प्रक्रिया से कार्यालय कार्य शुरू किये जायें। उन्होंने निर्देश दिये कि शासन के इस कार्य को प्राथमिकता से अपने-अपने कार्यालयों में संचालित करने का उत्तरदायित्व एवं जिम्मेदारी सम्बन्धित कार्यालयध्यक्ष की होगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेदप्रकाश मौर्य सहित जिला अर्थ व संख्याधिकारी, जिला विकास अधिकारी व संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages