ई-आफिस प्रणाली संचालन संबंधी बैठक में डीएम ने दिए अधिकारियों को निर्देश
बांदा, के एस दुबे । जिलाधिकारी जे. रीभा ने कलेक्ट्रेट सभागार में ई-आफिस प्रणाली संचालन संबंधी बैठक में जिले के अधिकारियों को निर्देश किया कि आगामी जून से शासन के निर्देशानुसार ई-आफिस प्रणाली के अन्तर्गत कार्यों का संचालन किया जाना है, इसलिए एक सप्ताह के अंदर अपने विभाग का वीपीएन इशू कराकर ई-प्रणाली अपनाये जाने की कार्रवाई करें, वरना कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिये कि जिन विभागों द्वारा ई-आफिस संचालित किये जाने के लिण् वीपीएन फार्म व गो-लाइव की प्रक्रिया पूरी नही की गई, उसे एक सप्ताह में पूर्ण करायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि ई-आफिस प्रक्रिया संचालित किये जाने के लिए जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय द्वारा 16 मई
![]() |
| बैठक को संबोधित करतीं जिलाधिकारी जे. रीभा। |
तक प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। उक्त प्रशिक्षण को सम्बन्धित विभाग के अधिकारी अथवा उनके विभागीय कर्मचारियों द्वारा प्राप्त करते हुए आगामी माह जून से सभी कार्यालयों में ई-आफिस प्रक्रिया से कार्यालय कार्य शुरू किये जायें। उन्होंने निर्देश दिये कि शासन के इस कार्य को प्राथमिकता से अपने-अपने कार्यालयों में संचालित करने का उत्तरदायित्व एवं जिम्मेदारी सम्बन्धित कार्यालयध्यक्ष की होगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेदप्रकाश मौर्य सहित जिला अर्थ व संख्याधिकारी, जिला विकास अधिकारी व संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment