सभी बच्चों का टीकाकरण समय से किया जाए : डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, May 14, 2025

सभी बच्चों का टीकाकरण समय से किया जाए : डीएम

डीएम ने बिसंडा में मातृ शिशु कल्याण उपकेंद्र व नगर पंचायत का किया निरीक्षण 

बांदा, के एस दुबे । डीएम जे.रीभा ने बुधवार को मातृ शिशु कल्याण उपकेन्द्र बिसण्डा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिसण्डा व कार्यालय नगर पंचायत बिसण्डा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मातृ शिशु कल्याण उपकेन्द्र बिसण्डा का निरीक्षण करते हुए उपकेन्द्र में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच किये जाने व बच्चों केा टीकाकरण के कार्य को देखा। स्वास्थ्य उपकेन्द्र में बुधवार को छह गर्भवती महिलाओं की जांच किया जाना पाया गया। उन्होंने सभी गर्भवती महिलाओं का आरसीएच कार्ड बनवाये जाने तथा एचआईवी टेस्टिंग किट उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने उपकेन्द्र में प्रकाश को बढाये जाने तथा फर्नीचर की समुचित व्यवस्था भी कराये जाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान एएनएम उपस्थित पाई गईं। उन्होंने एएनएम से उपकेन्द्र द्वारा गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के टीकाकरण के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए निर्देश दिये कि सभी बच्चों का टीकाकरण

निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी जे. रीभा। 

अवश्य किया जाए। इसके उपरान्त उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिसण्डा का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने इमरजेन्सी वार्ड, जेएसवाई कक्ष, कम्प्यूटर रूम, प्रशव कक्ष, परिवार कल्याण एवं जननी सुरक्षा कक्ष का निरीक्षण करते हुए उपस्थित स्टाफ नर्स एवं नर्सों को निर्देश दिये कि किसी भी महिला की डिलीवरी के 48 घण्टे बाद ही अस्पताल से रेफर एवं छुट्टी की जाए। उन्होंने महिलाओं का एचआरपी रजिस्टर चेक करते हुए विगत दो दिवस में किये गये प्रसव व उन्हें जननी सुरक्षा योजना से लाभान्वित किये जाने की जानकारी लेते हुए उपस्थित स्टाफ नर्स एवं एएनएम के प्रति कार्यों में लापरवाही पाये जाने पर कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण एवं उनके वेतन रोके जाने के निर्देश प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को दिये। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना का लाभ दिलाये जाने के लिए गर्भवती महिलाओं की आधार फीडिंग मंत्रा एप पर अवश्य किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के प्रति भी असंतोष व्यक्त करते हुए पीएचसी में बेहतर पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण नही करने एवं उदासीनता बरतने पर नाराजगी व्यक्त की। नगर पंचायत कार्यालय बिसंडा व एमआरएफ सेन्टर बिसण्डा का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत बिसण्डा को निर्देश दिये कि सभी नाले एवं नालियां वर्षा से पूर्व तत्काल सफाई कराये जाए। उन्होंने गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए समुचित पेयजल की व्यवस्था टैंकर एवं अन्य माध्यम से कराये जाने तथा राज्य वित्त के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि से नगर में विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ तेज गति से कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने एमआरएफ सेन्टर (मैटेरियल रिकवरी फैसेलिटी सेन्टर) का निरीक्षण करते हुए कूडे के उचित निस्तारण किये जाने हेतु सेन्टर को शीघ्र संचालित किये जाने के निर्देश दिये। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages