खरीफ उत्पादकता गोष्ठी की तैयारी करें अधिकारी, सीडीओ को सौंपें रिपोर्ट - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, May 9, 2025

खरीफ उत्पादकता गोष्ठी की तैयारी करें अधिकारी, सीडीओ को सौंपें रिपोर्ट

आयोजित होने वाली खरीफ उत्पादकता गोष्ठी तैयारी बैठक में डीएम ने दिए निर्देश

बांदा, के एस दुबे । जिलाधिकारी जे. रीभा ने संयुक्त मंडलीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी की तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने झांसी व चित्रकूटधाम मंडल की झांसी में आयोजित होने वाली खरीफ उत्पादकता गोष्ठी की तैयारी के संबंध में समीक्षा करते हुए कृषि, उद्यान एवं कृषि रक्षा विभाग व संबंधित विभागों के अधिकारियों के निर्देशित किया कि सभी अधिकारी कृषि उत्पादकता गोष्ठी के संबंध में अपने विभाग से संबंधित तैयारी का राइटअप बनाकर तत्काल मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध कराएं। जिलाधिकारी ने उन्होंने खेत तालाब योजना के अंतर्गत गत वर्ष की अपेक्षा वृद्धि करने तथा खेत तालाब योजना में खेतों तालाबों को निर्मित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी

मौजूद अधिकारी

फसलों के लिए बीज, खाद की उपलब्धता सुनिश्चित रखने के साथ मृदा परीक्षण कराए जाने एवं नहरो में पानी की टेल तक उपलब्धता सुनिश्चित रखने के लिए सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने विद्युत एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों को समन्वय करते हुए राजकीय खराब नलकूपों को तत्काल ठीक कराए जाने एवं सिंचाई हेतु विद्युत की निश्चित घंटे के अनुसार उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने के संबंध में अधिशासी अधिकारी विद्युत को निर्देशित कियाl उन्होंने किसानों को लोन उपलब्ध कराए जाने के लिए लीड बैंक मैनेजर को निर्देश दिए l उन्होंने किसानों की खेतों की जमीन का मृदा परीक्षण करते हुए मृदा परीक्षण कार्ड मई, 2025 तक बनाए जाने के
बैठक को संबोधित करतीं डीएम जे. रीभा

निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों तथा पीएम कुसुम योजना एवं सोलर फेंसिंग योजना की समीक्षा करते हुए सभी योजनाओं की पूर्ण तैयारी करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, उपनिदेशक कृषि विजय कुमार, लीड बैक मैनेजर, जिला कृषि अधिकारी व संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages