मंडल कार्य समिति गठन में पार्टी के प्रति निष्ठा का रखें ध्यान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, May 9, 2025

मंडल कार्य समिति गठन में पार्टी के प्रति निष्ठा का रखें ध्यान

जिला कार्य समिति की बैठक में जिलाध्यक्ष ने दिए निर्देश

बांदा, के एस दुबे । भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में शुक्रवार को जिला कार्य समिति की बैठक आयोजित की गई। भाजपा के मंडल पदाधिकारी व कार्य समिति के गठन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद चुनाव जिला प्रवासी दिनेश बाजपेई ने गठन की प्रकिया बताते हुए कहा कि सामाजिक, भौगोलिक, सांगठनिक सक्रियता और पार्टी के प्रति निष्ठा के आधार पर कार्य समिति का गठन होगा। उन्होंने बताया कि सभी नवगठित 12 मण्डलों कि कार्य समिति का गठन 12 मई तक जिला प्रभारी, जिला प्रवासी, जिलाध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष व मण्डल प्रभारी से परस्पर विचार विमर्श कर मण्डल के समीकरण और शक्तिकेंद्र के संतुलन को ध्यान में रखते हुए मण्डल कार्यसमिति एवं शक्ति केंद्र संयोंजको के नमस्कार तय किये जाएंगे। मण्डल कार्यसमिति में शक्तिकेंद्र संयोजक भी पदेन सदस्य के रूप में सम्मिलित किये जायेंगे। मुख्य अतिथि ने बताया कि मण्डल कार्यसमिति में 6 उपाध्यक्ष , 2

बैठक को संबोधित करते भाजपा जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत।

महामंत्री , 6 मंत्री , व 1 कोषाध्यक्ष के अलावा एक मीडिया प्रभारी, एक आईटी संयोजक व एक सोशल मीडिया संयोजक बनाये जायेंगे, सभी पदाधिकारियों को सक्रिय सदस्य होना अनिवार्य है। जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत ने कहा कि मण्डल के गठन के लिए 10 मई व 11 मई को विधानसभा स्तर पर बैठके आयोजित कर प्रभारी व प्रवासी कि उपस्थिति में गठन का कार्य पूरा किया जायेगा। मण्डल कार्यसमिति में प्रत्येक शक्ति केंद्र से एक पदाधिकारी होना अनिवार्य है। बैठक में जिला महामंत्री अखिलेशनाथ दीक्षित, विवेकानंद गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र त्रिपाठी, जाग्रति वर्मा, मनोज पुरवार, मण्डल अध्यक्ष व पूर्व जिला उपाध्यक्ष उत्तम सक्सेना, जिला मंत्री पंकज रायक्रवार, विष्णुप्रताप सिंह, निखिल सक्सेना, अजीत प्रकाश गुप्ता, रामराज गुप्ता, संतोष गुप्ता संतू, देवेंद्र भदौरिया के अलावा सभी मण्डल अध्यक्ष व प्रभारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages