जन चौपाल लगाकर डीएम ने सुनी समस्याएं - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, May 9, 2025

जन चौपाल लगाकर डीएम ने सुनी समस्याएं

चित्रकूट ब्यूरो, सुखेन्द्र अग्रहरि  : सदर ब्लाक के ग्राम पंचायत भारतपुर के प्राथमिक विद्यालय भारतपुर तरांव के प्रांगण में शुक्रवार को जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में ’गांव की समस्या, गांव में समाधान’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया गया। साथ ही सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम में मौजूद सभी विभागीय अधिकारियों से जिलाधिकारी ने कहा कि वह अपने विभागों से सम्बन्धित सरकारी योजनाओं की जानकारी ंग्रामीणों को दें, जिससे सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी ग्रामीण जनता को हो सके और वह उनका लाभ उठा सके। ग्रामीणों से कहा कि ग्रामों में सरकारी योजनाओं की जानकारी आप लोगों तक पहुंचाने के लिए जन चौपाल का आयोजन किया जा रहा है ताकि सभी पात्र लाभार्थी सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि ग्रामीणों को स्वास्थ्य, आवास, शौचालय, किसान सम्मान निधि सहित अन्य योजनाओं का लाभ दें। अधिशासी अभियंता जल निगम एके भारती को निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत जिन गांवों तथा मजरों में पेयजल की पाइपलाइन बिछाई जा चुकी है, वहां पर टेस्टिंग कराकर शुद्ध पेयजल जनता को उपलब्ध कराए। साथ ही अवशेष कार्यों को तत्काल पूर्ण कराए।



मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने ग्रामीणों से कहा कि जिन सरकारी योजनाओं की जानकारी आप लोगों को दी जा रही है, उससे सम्बन्धित समस्या का निस्तारण आप लोग इन जन चौपालों में करा सकते हैं। अभिभावकों से कहा कि अपने बच्चों को स्कूल अवश्य भेजें, ताकि वह अच्छी शिक्षा ग्रहण कर उच्च पदों पर शासकीय नौकरी करके आप लोगों का नाम रोशन करें। कहा कि कम से कम 12वीं तक अवश्य शिक्षा ग्रहण कराए। महिलाओं से कहा कि हर क्षेत्र में बढ़-चढ़कर भाग लें। आशाओं से कहा कि कमजोर गर्भवती महिलाओं एवं कुपोषित बच्चों को स्वास्थ्य लाभ दिलाए। कार्यक्रम में सभी विभागीय अधिकारियों ने अपने विभागों द्वारा संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी। साथ ही ग्रामीणों द्वारा बताई गई सरकारी योजनाओं से सम्बन्धित समस्याओं का निस्तारण भी किया गया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को चॉकलेट व बिस्किट का वितरण किया। कार्यक्रम का संचालन डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह ने किया। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, उपनिदेशक कृषि राजकुमार, डीसी एनआरएलएम ओम प्रकाश मिश्रा, परियोजना निदेशक सच्चिदानंद प्रसाद, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एसके पांडेय, अधिशासी अभियंता विद्युत दीपक सिंह, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी बीके शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीडी विश्वकर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज कुमार मिश्रा, प्रभारी चिकित्साधिकारी शिवरामपुर डॉ राजेश सिंह, खंड विकास अधिकारी कर्वी पवन सिंह, ग्राम प्रधान आरती देवी, सचिव उर्मिला देवी सहित सम्बन्धित अधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages