पुलिस अधीक्षक ने सलामी लेकर किया परेड़ का निरीक्षण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, May 9, 2025

पुलिस अधीक्षक ने सलामी लेकर किया परेड़ का निरीक्षण

चित्रकूट ब्यूरो, सुखेन्द्र अग्रहरि  : पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने शुक्रवार को पुलिस लाइन्स में साप्ताहिक परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया। साथ ही पुलिस लाइन्स का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा सम्बन्धितों को आवश्यक सुधार के लिए निर्देशित किया। परेड के निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने अधिरियों व कर्मचारियों का टर्न आउट की जांच की तथा परेड ग्राउण्ड में उपस्थित सभी टोलियों की ड्रिल देखी। साथ ही आवश्यक सुधार के लिए प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन्स को निर्देशित किया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन्स स्थित परिवहन शाखा जाकर थानों से आयी समस्त चार पहिया व दो पहिया वाहनों, 112 पीआरवी वाहनों तथा परिवहन शाखा में रखे वाहनों का निरीक्षण कर प्रभारी परिवहन शाखा को मरम्मत के लिए आवश्यक


दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही एसपी ने डायल 112 कार्यालय, आवास परिसर, आरक्षी बैरिक, आरटीसी बैरिक, सीपीसी कैंटीन, मंदिर, भोजनालय, आर्मरी आदि का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा साफ-सफाई के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया। इसके बाद उन्होंने क्वार्टर गार्द का निरीक्षण कर सलामी ली तथा आदेश-कक्ष में जाकर पुलिस कर्मियों का अर्दली रुम किया। उन्होंने कहा कि पुलिस के जवान हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहे। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी लाइन्स फहद अली, प्रतिसार निरीक्षक शिवनारायण, पीआरओ प्रदीप पाल सहित सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages