अपराध समीक्षा बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक ने दिए निर्देश
मादक पदार्थ तस्करों और अवैध शस्त्र बनाने वालों पर कसें नकेल
बांदा, के एस दुबे । पुलिस लाइन सभागार में अपराध समीक्षा बैठक के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन डॉ. संजीव गुप्ता ने मातहतों के पेच कसे। उन्होंने कहा कि टॉपटेन, इनामियां और हिस्ट्रीशीटरों पर सख्त कार्रवाई की जाए। मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों और अवैध असलहा बनाकर बेचने वालों पर भी शिकंजा कसा जाए। शुक्रवार को पुलिस लाइन में आयोजित अपराध समीक्षा बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन ने पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र राजेश एस. पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल समेत जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपराधों की रोकथाम करते हुए शांति व कानून व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए। साथ ही किया गया कि मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शस्त्रों के निर्माण, संग्रहण व बिक्री करने वाले
![]() |
| पुलिस लाइन सभागार में बैठक को संबोधित करते अपर पुलिस महानिदेशक। |
अपराधियों पर त्वरित व कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। गुण्डो, माफियाओं, हिस्ट्रीशीटरों, टॉप टेन व इनामियां अपराधियों, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी आदि के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया। चोरी, लूट, नकबजनी, टप्पेबाजी जैसी घटनाओं की रोकथाम में पैदल गश्त की भूमिका पर जोर देते हुए उन्होंने निर्देशित किया किया सभी भीड़ भरे संवेदनशील स्थानों पर नियमित पैदल गश्त करें साथ ही रात्रि गस्त पार्टी को भी प्रभावी तरीके से क्रियाशील करें और महिला संबंधी अपराधों को संवेदनशीलता के साथ जल्द से जल्द निस्तारण करें। समीक्षा बैठक के उपरांत अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा पुलिस लाइन में चल रहे लघु/वृहद निर्माण कार्यों का जायजा लिया गया। जनपद में प्रशिक्षण के लिए आ रहे आ रहे रिक्रूट आरक्षियों के लिए आरटीसी बैरक, क्लासरुम, शौचालय, स्नानागार मेस ग्राउण्ड आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर कार्यों को समय से पूरा करने के लिए भी निर्देशित किया गया।


No comments:
Post a Comment