बच्चों में रचनात्मक सोच होगी विकसित, बड़ोखर ब्लाक में आंगनबाड़ियों का प्रशिक्षण
आगामी 21 मई से 20 जून तक किया जाएगा समर कैंप का संचालन
बांदा, के एस दुबे । गर्मी की छुट्टियों में समर कैंप में मस्ती की पाठशालाएं संचालित होंगी। कक्षा 4 से 6 तक के बच्चों को खेल के माध्यम से पढ़ाई कराई जाएगी। इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मक सोच विकसित करना है। कैंप में खेलकूद, कला, विज्ञान और सांस्कृतिक गतिविधियों के जरिए बच्चों का समग्र विकास होगा। यह बातें आंगनबाड़ियों के प्रशिक्षण में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के जिला समन्वयक रंजीत वर्मा ने कहीं। बड़ोखर ब्लाक सभागार में शुक्रवार को आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्री वर्मा ने कहा कि समर कैंप 21 मई से 20 जून 2025 तक चलेंगे। बच्चों को नई खोज और खेल के माध्यम से शिक्षा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी जनपदों में उनकी संस्था बाल विकास परियोजना के साथ जुड़कर काम कर रही है। प्रशिक्षक प्रदीप कनौजिया ने पुस्तिका के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बच्चों में तार्किक शक्ति बढ़ाने के गुर बताए। सीडीपीओ राम
![]() |
| आंगनबाड़ियों को प्रशिक्षण देते हुए प्रशिक्षक। |
प्रकाश ने कहा कि समर कैम्प का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मक सोच विकसित करना, टीम वर्क, आत्मविश्वास एवं जीवन कौशल का विकास करना, सामाजिक, सांस्कृतिक मूल्यों की समझ विकसित करना, ग्रीष्मावकाश में खेलकूद, कला, विज्ञान और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से उनका समग्र विकास करना है। प्रशिक्षण में यूनिसेफ के मंडल कोआर्डिनेटर संतोष राय, मुख्यसेविका प्रतिभा त्रिपाठी, गीता तिवारी, इंविजिबल स्कार्स फाउंडेशन के फील्ड एक्जीकिटिव इमरान अली, पुष्पेंद्र कुमार सहित डेढ़ सैकड़ा से ज्यादा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल रहीं।


No comments:
Post a Comment