विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति पर दें विशेष ध्यान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, May 5, 2025

विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति पर दें विशेष ध्यान

जिला शिक्षा व अनुश्रवण समिति की बैठक में डीएम ने दिए निर्देश

बांदा, के एस दुबे । निपुण भारत मिशन टास्क फोर्स एवं जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक जिलाधिकारी जे. रीभा ने खण्ड शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिये कि विद्यालयों के निरीक्षण के समय छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए विशेष ध्यान दें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि निरीक्षण के समय विद्यालय में सुविधाओं को अवश्य चेक करें। उन्होंने नये बच्चों का पंजीकरण कराये जाने तथा पंजीकरण के समय ही बच्चों की आधार फीडिंग भी कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रथम चरण में अवशेष विद्यालयों में दिव्यांग शौचालयों का निर्माण कराये जाने तथा सही रिपोर्ट प्रस्तुत न करने पर डीसी का स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने कक्षा-कक्षों में टायलीकरण का कार्य शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने जिन विद्यालयों में चाहरदीवारी एवं दिव्यांग शुलभ शौचालय बनाने का कार्य शेष रह गया है, इस कार्य को पूर्ण कराये जाने के लिए जिला पंचायत

बैठक को संबोधित करतीं डीएम जे. रीभा।

राज अधिकारी, मनरेगा व जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को निर्देश दिये। उन्होंने अविद्युतकृत विद्यालयों में शीघ्र विद्युत कनेक्शन कराये जाने हेतु अधिशाषी अभियंता विद्युत को निर्देश दिये। उन्होंने कस्तूरबागांधी बालिका विद्यालय बबेरू व कमासिन के निर्माण कार्यों में तेजी लाये जाने के लिए कार्यदायी संस्था सीएनडीएस तथा कस्तूरबा गांधी बडोखरखुर्द में हाईटेंशन लाइन को हटाये जाने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने मध्यान्ह भोजन वितरण तथा विद्यालय में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि पंजीकरण के अनुसार बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता में विशेष ध्यान दिये जाने तथा शिक्षकों की उपस्थिति भी सुनिश्चित रखने के निर्देश खण्ड शिक्षाधिकारियों को दिये। उन्होंने ब्लाक टास्क फोर्स के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी अधिकारी विद्यालयों का प्रतिमाह निरीक्षण आवश्यक रूप से करते हुए फीडिंग करने के साथ ही रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी अव्यक्त राम तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण तथा खण्ड शिक्षाधिकारी उपस्थित रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages