जिला अस्पताल में लगे रक्तदान शिविर का डीएम ने किया शुभारंभ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, May 8, 2025

जिला अस्पताल में लगे रक्तदान शिविर का डीएम ने किया शुभारंभ

रक्तदानियों को अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

रेडक्रास चेयरमैन ने प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को बांटी पठन-पाठन सामग्री

फतेहपुर, मो. शमशाद । विश्व रेडक्रास दिवस व विश्व थैलेसीमिया दिवस पर इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के तत्वावधान व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयोजकत्व में इस वर्ष की थीम मानवता के पक्ष में के भाव को हृदय में रखकर चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिला अस्पताल में फल वितरण, प्राथमिक विद्यालय महाजरी के बच्चों को पठनपाठन सामग्री वितरण व रक्तदान शिविर का आयोजन जिला अस्पताल रक्तकेंद्र में किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी रविंद्र सिंह ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ आरपी सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजीव नयन गिरि, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रभाकांत सिंह उपस्थित रहे। मुख्य

 रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते डीएम व साथ में सीडीओ।

अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को डॉ अनुराग व उनके साथियों द्वारा बैज अलंकृत, शाल व पुष्प के पौधे भेंटकर सम्मानित किया। रेडक्रास के संस्थापक सर जॉन हेनरी ड्यूनेंट की प्रतिमा में जिलाधिकारी सहित सभी विशिष्ट अतिथियों द्वारा माल्यार्पण किया गया सभी सदस्यों ने प्रतिमा में पुष्पांजलि दी तत्पश्चात सभी रक्तदानियों को जिलाधिकारी व सभी अधिकारियों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। रक्तदानियों में प्रदीप कुमार रमन उपजिलाधिकारी सदर, डॉ निशात शहाबुद्दीन जिला क्षय रोग अधिकारी, अजीत सिंह सचिव, संगीता देवी, श्रवण मिश्रा, केके सिंह, नाज़िम, शहनूर आलम, नितिन कुमार, वागीश शुक्ल, नरेश कुमार, रावेंद्र कुमार द्विवेदी, हिमांशु शुक्ल, प्रशांत तिवारी, गोवर्धन लोधी, इमरान, कृष्ण चंद्र मौर्य, सुभाष सिंह, प्रवीण कुमार, लाल सिंह सहित 20 लोग रहे। साथ ही प्रातः सात बजे चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा जिला अस्पताल महिला वार्ड में भर्ती सभी महिलाओं तथा पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती सभी बच्चों को फल व बिस्कुट का वितरण किया गया। तत्पश्चात प्राथमिक विद्यालय महाजरी कांशीराम कालोनी महर्षि विद्या मंदिर के पीछे जहाँ अतिजरूरतमंद बच्चों को कापी, पेंसिल, रबर, कटर, टॉफी इत्यादि का वितरण किया। बच्चों को चिकनपॉक्स के संक्रमण को कम करने व रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में सहायक होम्योपैथिक औषधि भी प्रदान की। इस अवसर पर इंडियन रेडक्रास सोसाइटी वॉइस चेयरमैन डॉ रजिया सुल्ताना, संरक्षक महेंद्र शुक्ल, रामनरेश तिवारी, संजय श्रीवास्तव, सुरेश श्रीवास्तव, अभिनव श्रीवास्तव, श्यामबाबू भारती, रक्तकेन्द्र विभागाध्यक्ष डॉ वरदवर्धन सहित अशोक शुक्ला, कौशल श्रीवास्तव, दीपाली वर्मा, पूजा तिवारी, बृजकिशोर, कमला प्रसाद, विनोद कुमार, सुलभ श्रीवास्तव, शशिप्रकाश, संतोष कुमार, कमला गुप्ता एवं प्रमुख सहयोगी चैतन्य कुमार उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages