एसडीएम की छापेमारी में दो ओवरलोड ट्रैक्टर पकड़े, रास्ते में मचाया गया हंगामा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, May 16, 2025

एसडीएम की छापेमारी में दो ओवरलोड ट्रैक्टर पकड़े, रास्ते में मचाया गया हंगामा

दबंगों की दबिश पर नहीं झुका प्रशासन

राजापुर/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । राजापुर तहसील क्षेत्र में बुधवार को अवैध खनन माफिया पर प्रशासन की करारी चोट पड़ी है। उप जिलाधिकारी राम ऋषि रमन ने 15 मई को क्षेत्रीय भ्रमण में राजापुर-कमासिन मार्ग पर जबरदस्त छापेमारी कर अवैध और ओवरलोड मोरम लदे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़वाए। दोनों वाहन यूपी 96एच 5706 और यूपी 96 एच 2755- बिना किसी वैध रवन्ना व आवश्यक अभिलेखों के पाए गए।

मौके पर पकडे गए ट्रैक्टर

मौके पर दोनों ट्रैक्टरों में लगभग 250-250 घनफीट अवैध मोरम भरी थी। जब वाहन चालकों से दस्तावेज मांगे गए तो न तो रजिस्ट्रेशन और न ही बीमा दिखा सके। एसडीएम के निर्देश पर दोनों वाहन जब थाना राजापुर ले जाए जा रहे थे, तभी बीच रास्ते में कुछ दबंगों ने वाहनों को जबरन एक घर में खड़ा करा लिया। लेकिन प्रशासन भी इस बार झुकने वाला नहीं था। एसडीएम ने सुरक्षा में तैनात होमगार्ड की मदद से दोनों वाहनों को मोरम सहित थाने पहुंचवाया और पुलिस को सुपुर्द कर दिया। अब जिला खान अधिकारी से परीक्षण कराने और परिवहन विभाग द्वारा दंडात्मक कार्यवाही की सिफारिश की गई है। साथ ही स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि न्यायालय से आदेश प्राप्त होने तक जब्त वाहन थाने की अभिरक्षा में रखे जाएं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages