तेज रफ्तार डंफर ने मारी स्कूल बस को टक्कर, दो बच्चे गंभीर रूप से घायल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, May 10, 2025

तेज रफ्तार डंफर ने मारी स्कूल बस को टक्कर, दो बच्चे गंभीर रूप से घायल

हाइवे पर बड़ा हादसा

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । रैपुरा थाना क्षेत्र के भौंरी स्थित हाईवे पर सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार से आ रहे डंफर ने स्कूली बच्चों से भरी बस को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे बस में बैठे दो मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और बच्चों में चीख-पुकार मच गई। हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हाईवे पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। आसपास मौजूद लोगों व राहगीरों ने बहादुरी दिखाते हुए न केवल घायल बच्चों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, बल्कि भागने की कोशिश कर रहे डंफर के ड्राइवर को वाहन सहित पकड़कर पुलिस के हवाले

स्कूल बस से टक्कर के बाद मौके पर लगी भीड

कर दिया। घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है, जहां चिकित्सकों ने दोनों बच्चों की हालत गंभीर बताई है। उधर, पुलिस ने डंफर को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि डंफर बेकाबू रफ्तार में था और ड्राइवर का नियंत्रण पूरी तरह खत्म हो गया था। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से हाईवे पर स्पीड कंट्रोल और स्कूली बसों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages