भाजपाईयों ने किया यज्ञ
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जब सरहद पर दुश्मन गोली चलाता है, तो देश की बेटियाँ सिंदूर नहीं, शौर्य की मिसाल बन जाती हैं। भारत-पाकिस्तान के बीच जारी ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना की दो वीरांगनाओं द्वारा निभाई गई भूमिका को लेकर आज चित्रकूट की पावन धरती पर जयघोष गूंज उठा। मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की तपोभूमि, लाइना बाबा सिद्धपीठ मंदिर परिसर में देश की बेटियों को- कृतज्ञता व श्रद्धा के साथ नमन किया गया। जिसमे मंदिर प्रांगण में एक विशाल शांति हवन हुआ, जिसमें पुरुषों व महिलाओं की बड़ी संख्या में भागीदारी ने सिद्ध कर दिया कि जब देश पुकारता है, तो चित्रकूट तपोभूमि से भी आशीर्वाद की ज्वाला उठती है। हवन देश की रक्षा में लगे जवानों के विजय और कुशलता के लिए किया गया।
![]() |
| ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर यज्ञ करते भाजपाई |
पूर्व सांसद आरके सिंह पटेल ने कहा कि अब दुश्मन को उसकी ही भाषा में जवाब देना जरूरी था। सिंदूर सिर्फ मांग की रेखा नहीं, शौर्य की ललकार बन गया है। पूर्व सांसद ने कहा कि हमारे जवानों की बहादुरी ने उन आतंकियों को सबक सिखाया है जिन्होंने हमारे देश की बेटियों का सुहाग उजाड़ा था। हवन में पूर्व जिला अध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी, क्षेत्रीय शोध प्रमुख पीएन सिंह, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष शिवाकांत पांडेय, सहित अनेक जनप्रतिनिधि, युवा साथी और मातृशक्ति की उपस्थिति ने माहौल को एक राष्ट्रभक्ति के महायज्ञ में बदल दिया।


No comments:
Post a Comment