इंदिरा पार्क की सफाई कराने के साथ ही पेंटिंग कराई जाए - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, May 20, 2025

इंदिरा पार्क की सफाई कराने के साथ ही पेंटिंग कराई जाए

नगर पालिका ईओ से की प्रतिमा पर छतरी लगाने व सफाई की मांग

बांदा, के एस दुबे । महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने निरीक्षण के दौरान शहर के मध्य स्थित इंदिरा पार्क की दुर्दशा पर नाराजगी जताई। नगर पालिका द्वारा पार्क की उपेक्षा और सफाई न कराए जाने पर आक्रोश जताया। नगर पालिका ईओ से इंदिरा प्रतिमा पर छतरी लगाते हुए पार्क की सफाई कराए जाने की मांग की है। महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सीमा खान ने मंगलवार को शहर के मध्य स्थित अमर टाकीज तिराहा स्थित प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पार्क का औचक निरीक्षण किया। पार्क के अंदर जगह-जगह गंदगी का अंबार मिला। सफाई

इंदिरा पार्क का निरीक्षण करतीं कांग्रेस महिला जिलाध्यक्ष।

कर्मचारियों द्वारा समय पर सफाई तक नहीं की जाती, वहीं दूसरी ओर पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा पर पक्षी वगैरा बैठने से उसमें बीट करते हैं। प्रतिमा काफी गंदी नजर आई। उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी से पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा के ऊपर छतरी लगवाकर सफाई कराने की मांग की है। उन्होंने पार्क में बनी रेलिंग की डेंटिंग पेंटिंग कराए जाने को कहा है। इस मौके पर सुमन शुक्ला, सादाब खान, अदनान हुसैन आदि शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages