वनांगना के जिला संवाद कार्यक्रम में प्रस्तुत की गई विशेषज्ञों की सर्वे रिपोर्ट
65 कम्युनिटी लीडर्स शील्ड व आईकार्ड देकर किए गए सम्मानित
बांदा, के एस दुबे । महिला संस्था वनांगना के तत्वाधान में चल रहे तरंग मेरे सपने मेरी उड़ान कार्यक्रम के अंतर्गत जिला संवाद कार्यक्रम शहर के नरैनी रोड स्थित एक होटल में आयोजित किया गया, जिसमें मानसिक स्वास्थ्य पर सर्वे रिपोर्ट पेश की गई, जिसमें मानसिक तनाव के विभिन्न कारण बताए गए। सर्वे रिपोर्ट के अनुसार 15 से 18 वर्ष के 74 प्रतिशत और 18 प्लस के 26 प्रतिशत लोगों पर सर्वे किया गया, जिसमें 60 फीसदी लड़किया और 40 फीसदी लड़के शामिल रहे। रिपोर्ट के अनुसार मानसिक अवसाद का कारण आर्थिक तंगी, पढ़ाई छूटना, फेल होने का डर व मानसिक संवाद की कमी बताया गया, जिसमें पाया गया कि 95 फीसदी लोग अकेले रहना पंसद करते हैं। सर्वे करने वाले कम्युनिटी लीडर्स व वनांगना ने मांग रखी कि विभिन्न खेल कार्यक्रमों के साथ मानसिक स्वास्थ्य कैंप आयोजित किए जाए, जिस पर डिप्टी सीएमओ डॉ. मुकेश ने रिपोर्ट में की गई मांगों को पूरा करने का भरोसा
![]() |
| शील्ड व आईकार्ड के साथ मौजूद कम्युनिटी लीडर्स। |
दिया। साइक्लॉजिस्ट रिवाना हाश्मी ने बताया कि वर्ष 2015 से जिला अस्पताल में मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम चलाया जा रहा है। सप्ताह में तीन दिन काउंसलिंग होती है। जिला स्तर पर 6 माह में एक बार कैंप आयोजित होता है, जिसमें आशाबहू व एएनम को बुलाया जाता है। जिला मलेरिया अधिकारी पूजा अहिरवार ने कार्यक्रम कि सराहना करते हुए कहा कि हमारे आसपास वनांगना जैसी संस्था हैं जिसके माध्यम से हम अपने मन की बात कर सकते हैं। संस्था डायरेक्टर पुष्पा शर्मा ने अतिथियों का परिचय कराया। नेतृत्व समूह अवधेश गुप्ता ने स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन शोभा देवी ने किया। वरिष्ठ संदर्भ समूह शबीना मुमताज ने कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए कहा कि संस्था ने लाहुरेट, जमवारा, पुकारी, चंद्रनगर, शंकर बाजार, सकरिया, पड़मई, कल्हरा, पनगरा, भवई, सराय जदीद, हुसैनपुर, नसेनी में युवाओं का सर्वें किया गया। सर्वे का मकसद था कि हम सब मिलकर एक साथ इस पर विचार कर रणनीतियाँ बनाये। कार्यक्रम में मंजू सोनी, फरहा, राधेश्याम, श्यामकाली, फरजाना, रानी, माया मौजूद रही। इस दौरान 65 कम्युनिटी लीडर्स को शील्ड और आईकार्ड देकर सम्मानित किया गया।


No comments:
Post a Comment