रेडक्रास सोसाइटी ने चार स्थानों पर शुरू किया शीतल जल वितरण
फतेहपुर, मो. शमशाद । इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के तत्वावधान व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयोजकत्व में चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने सदर अस्पताल महिला, सदर अस्पताल इमरजेंसी, टीबी अस्पताल व कलेक्ट्रेट में शीतल जल वितरण प्रारंभ किया। सदर अस्पताल व इमरजेंसी में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रभाकांत सिंह, टीबी अस्पताल में डॉ निशात शहाबुद्दीन व कलेक्ट्रेट में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गया प्रसाद दुबे ने शीतल जल वितरण कर शुभारंभ किया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि जल सेवा इस भीषण गर्मी में सर्वात्तम सेवा है। गया प्रसाद दुबे ने कहा कि जल अमूल्य है और इसे व्यर्थ न बहाएं। डॉ अनुराग के इस मानवीय कार्य की सराहना की। डॉ अनुराग
![]() |
| भीषण गर्मी के बीच शीतल जल पिलाते रेडक्रास चेयरमैन। |
ने बताया कि यह सेवा अभी निरंतर सात दिनों तक चलेगी। इस अवसर पर जितेन्द्र सिंह गौतम एडवोकेट महामंत्री डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन, आशीष गौड़ एडवोकेट पूर्व महामंत्री डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन, ललित मिश्रा एडवोकेट, धनंजय सिंह गौतम एडवोकेट, दिलीप शुक्ल एडवोकेट, विजय शंकर मिश्रा एडवोकेट, रवि प्रताप सिंह एडवोकेट, ऐश्वर्या श्रीवास्तव एडवोकेट, सुमित सिंह एडवोकेट, अब्दुल करीम खान एडवोकेट, विजयकांत त्रिपाठी एडवोकेट, सुनील मिश्रा एडवोकेट, अनूप शुक्ला एडवोकेट, संजय श्रीवास्तव सलाहकार, सुरेश श्रीवास्तव सदस्यता प्रमुख, अशोक शुक्ल संयोजक व कौशल श्रीवास्तव सह संयोजक रक्त संचरण समिति व आजीवन सदस्य भक्तदास उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment