भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी में मनाया गया बुद्ध पूर्णिमा उत्सव
बांदा, के एस दुबे । शांति और अध्यात्म के प्रतीक भगवान बुद्ध की जयंती पर पूर्णिमा उत्सव भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी में धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बुद्ध भजन बुद्धं शरणं गच्छामि प्रस्तुत करते हुए पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। सेवानिवृत्त बैंक प्रबंधक समेत अकादमी निदेशक ने कहा कि भगवान बुद्ध के जीवन से करुणा, शांति और मानवता की सीख मिलती है। चिल्ला रोड श्रीनाथ विहार स्थित भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी में सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा उत्सव श्रद्धा एवं भक्ति भाव से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुई। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भगवान बुद्ध का भजन बुद्धं शरणं गच्छामि प्रस्तुत करते हुए वातावरण को भक्तिमय बना दिया। छात्रा सारवी द्वारा बुद्ध
![]() |
| बुद्ध जयंती पर अतिथियों के साथ मौजूद छात्र-छात्राएं। |
भजन पर प्रस्तुत किया गया विशेष नृत्य को जमकर सराहा गया। संगीत शिक्षिका रुचिका त्रिपाठी ने बुद्ध की शिक्षाओं पर आधारित गीत प्रस्तुत किया। शिक्षक संजय कुमार ने बुद्ध की शिक्षा, निर्वाण, ज्ञान प्राप्ति, मोक्ष प्राप्ति, संसार को दिए उपदेश और लोगों में बुद्ध से जुड़े अपने अनुभवों को साझा किया। मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त आर्यावर्त बैंक प्रबंधक रामलखन कुशवाहा ने कहा कि आज का यह दिवस केवल बौद्ध अनुयायियों के लिए ही नहीं, बल्कि पूरी मानवता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह दिन बहुत खास है। अकादमी निदेशक शिवशरण कुशवाहा ने कहा कि भगवान बुद्ध का जीवन हमें यह सिखाता है कि करुणा, शांति व मानवता ही सच्चे धर्म के मूल स्तंभ है। समापन पर शिक्षिका कविता और शिक्षक संजय के साथ प्रधानाचार्य ने भगवान बुद्ध के जीवन और शिक्षाओं पर भाषण दिए।


No comments:
Post a Comment