नगर, ब्लाक और वार्डों में संगठन को शक्तिशाली बनाया जाएगा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, May 12, 2025

नगर, ब्लाक और वार्डों में संगठन को शक्तिशाली बनाया जाएगा

बबेरू कस्बे में आयोजित हुई कांग्रेस की बैठक 

बांदा, के एस दुबे । संगठन सृजन अभियान को लेकर सोमवार को कांग्रेस कमेटी की बैठक बबेरू कस्बे में तिंदवारी रोड स्थित पदाधिकारी के आवास पर आयोजित हुई। जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश दीक्षित ने कहा कि सभी के सहयोग से संगठन खड़ा किया जाएगा। नगर, ब्लाक वार्डों में संगठन को मजबूती के साथ खड़ा करते हुए अनुशासन कायम रखा जाएगा। मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने कहा कि जनपद में संगठन को मजबूती प्रदान की जाएगी। नए सिरे से संगठन को शक्तिशाली बनाना है। पुराने वरिष्ठ कांग्रेस जनों का सम्मान करना है। नगर, ब्लॉक, वार्डों में हमारा जनाधार मजबूत होना चाहिए हमें आगे बड़े कार्यक्रम भी आयोजित करना है। बैठक में वरिष्ठ कांग्रेस नेता संकटा

बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित

प्रसाद त्रिपाठी, डॉ संजय द्विवेदी दनादन, सत्य प्रकाश द्विवेदी एडवोकेट ने कहा जहां संगठन में हमारी आवश्यकता हो हम साथ रहेंगे मिलकर काम करेंगे। आदित्य स्वरूप पांडेय व गजेन्द्र सिंह पटेल ने कहा कि ब्लॉक गठन में हम पूरा सहयोग करेंगे। रामनरेश मिश्रा व राजन साहिल ने कहा कि जो जिम्मेदारी सौंपी जाएगी उसका पूरी तरह निर्वाहन करेंगें। बैठक में महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सीमा खान, रमेश चन्द्र द्विवेदी वरिष्ठ अधिवक्ता, शिवचरन द्विवेदी, बी. लाल, कांग्रेस सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष सन्तोष कुमार द्विवेदी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष बबेरू शिवमंगल सिंह निषाद, शैलेन्द्र सिंह किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष, अशरफ उल्ला समेत तमाम कांग्रेसी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages