भाकियू राष्ट्रीयवातादी ने शोहदमऊ गांव में की महापंचायत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, May 19, 2025

भाकियू राष्ट्रीयवातादी ने शोहदमऊ गांव में की महापंचायत

एसडीएम को संबोधित तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

एक सप्ताह में मांगे पूरी न होने पर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन की चेतावनी

फतेहपुर, मो. शमशाद । क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर सोमवार को भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी ने शोहदमऊ गांव में महापंचायत की। जिसमें बड़ी संख्या में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के अलावा किसानों ने हिस्सा लिया। महापंचायत स्थल पहुंचे नायब तहसीलदार खागा को एसडीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपकर सभी मांगों को पूरा किए जाने की आवाज उठाते हुए चेतावनी दिया कि यदि एक सप्ताह में मांगे पूरी न हुई तो कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया जाएगा। महापंचायत में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बुंदेलखण्ड प्रभारी शाहिद शेख व विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष रिशू सिंह ठाकुर ने शिरकत की। अध्यक्षता युवा जिलाध्यक्ष कैसर खान ने की। महापंचायत को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शेख ने कहा कि क्षेत्र में बिजली, पानी व सड़क के अलावा अवैध कब्जे की प्रमुख समस्या है। जिस ओर पुलिस एवं प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए ही महापंचायत

शोहदमऊ गांव में महापंचायत लगाए भाकियू राष्ट्रीयतावादी के पदाधिकारी।

का आयोजन किया गया है। उन्होने कहा कि यदि इन मांगों पर विचार न किया गया तो और उग्र आंदोलन होगा। महापंचायत की जानकारी मिलने पर नायब तहसीलदार खागा मौके पर पहुंचे। जहां एसडीएम को संबोधित एक ज्ञापन प्रदेश उपाध्यक्ष ने सौंपते हुए मांग किया कि बुदवन से प्रेमनगर मार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित किया जाए, शोहदमऊ ग्राम में पानी टंकी का निर्माण कार्य जल्द चालू कराया जाए, इसी ग्राम पंचायत के पुरवा रहिमुआपुर से एचटी लाइन नहर पटरी तक जर्जर है जिसे तत्काल बदलवाया जाए, शोहदमऊ के प्रेमनगर बाजार के छंगू ठाकुर दरवाजे से रफीक के दरवाजे तक जर्जर सड़क को तत्काल बनवाया जाए, ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर गौंती में भूमाफियाओं द्वारा सरकारी जमीनों पर किए गए कब्जों को जांच कराकर हटवाया जाए, मोहदम्मदपुर गौंती के किसान अवधेश नारायण व दिनेश नारायण की जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को भी कब्जा मुक्त करवाया जाए, ग्राम पंचायत सखियांव में जल जीवन मिशन द्वारा बनाई जा रही पानी टंकी के मैटेरियल की जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाए। मांग पत्र लेते हुए नायब तहसीलदार ने आश्वासन दिया कि सप्ताह भर के भीतर सभी मांगां को पूरा करवाने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर शमीम अहमद, शिवसागर सिंह, जुगेश तिवारी, उत्तम सिंह, छोटू सिद्दीकी, शिवशंकर मौर्य, ओम प्रकाश यादव, रामराज सिंह, राहुल साहू, सौरभ यादव, निशा, अनीस अहमद, शमीम अहमद, मकसूद अहमद, रामू रूद्र प्रताप सिंह, अखिलेश प्रताप सिंह, दीपू मौर्य भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages