निजीकरण के विरोध में कर्मचारियों ने की सभा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, May 20, 2025

निजीकरण के विरोध में कर्मचारियों ने की सभा

पावर कॉरपोरेशन पर बढ़ा-चढ़ाकर घाटा दिखाने व आंकड़ों का फर्जीवाड़ा करने का आरोप

फतेहपुर, मो. शमशाद । पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय में तीन घंटे व्यापक विरोध प्रदर्शन किया। संघर्ष समिति ने पावर कारपोरेशन के चेयरमैन पर आरोप लगाया कि आंकड़ों का फर्जीवाड़ा कर बढ़ा चढ़ा कर घाटा दिखा रहे हैं और आम उपभोक्ताओं पर इसका बोझ डालना चाहते हैं, जबकि इसके पीछे मुख्य मकसद निजी घरानों की मदद करना है।

अधीक्षण अभियंता कार्यालय में विरोध प्रदर्शन करते कार्मिक।

संघर्ष समिति की बैठक में निर्णय लिया कि निजीकरण के विरोध में कल (आज) अपराह्न दो बजे से सायं पांच बजे तक व्यापक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन का यह कार्यक्रम 28 मई तक चलेगा। 29 मई से संघर्ष समिति ने निजीकरण के विरोध में अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार की नोटिस दी है। संघर्ष समिति ने कहा कि 29 मई से होने वाले अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार के पहले 21 मई से संघर्ष समिति के केंद्रीय पदाधिकारियों के प्रांत व्यापी दौरे प्रारंभ होंगे। इस मौके पर सहायक अभियंता मीटर जितेन्द्र कुमार, एसडीओ प्रवीण, जेई संघ अध्यक्ष जितेन्द्र मौर्य, सुरेश चन्द्र मौर्य, लवकुश मौर्य, जय सिंह कुशवाहा, विवेक माधुरे भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages