पुलिस पेंशनर्स की समस्याओं का कराया जाएगा समाधान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, May 17, 2025

पुलिस पेंशनर्स की समस्याओं का कराया जाएगा समाधान

बांदा, के एस दुबे । उत्तर प्रदेश पुलिस पेंशनर कल्याण संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह सर्किट हाउस पर पुलिस पेंशनर कल्याण संस्थान अध्यक्ष गोविंद सिंह कछवाह के नेतृत्व में संस्थान के पदाधिकारी व पुलिस पेंशनर काफी संख्या में पहुंचकर भव्य स्वागत सम्मान करने के लिए पहुंचे। सबसे पहले सभी पदाधिकारियों द्वारा प्रदेश अध्यक्ष का माल्यार्पण कर राम दरबार व राधा कृष्ण की प्रतिमा भेंट की गई। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पूरे प्रदेश में पेंशनरों की अनेक समस्याओं को लेकर प्रमुख सचिव गृह व डीजीपी उत्तर प्रदेश को समय समय पर पत्राचार द्वारा अवगत कराया जाता है, उन्होंने कहा जनपद में सभी सर्किलों में मीटिंग कर पदाधिकारियों का चयन

पूर्व डीजीपी को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए पुलिस पेंशनर्स।

संगठन की मजबूती के लिए किया गया है, जिसके लिए वह जिले के सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। इस अवसर पर संस्थान के महासचिव जयकरण सिंह, मीडिया प्रभारी सत्य प्रकाश द्विवेदी एडवोकेट, उपाध्यक्ष रामऔतार विश्वकर्मा, सचिव श्याम लाल यादव, कोषा अध्यक्ष अल्कूराम विश्वकर्मा सर्किल नगर अध्यक्ष नियाज़ अहमद खां, बलबीर सिंह, राजेन्द्र प्रसाद द्विवेदी, शंखपाणि मिश्रा, चुनकाई सिंह, राममिलन सिंह, शिवकुमार तिवारी आदि काफी संख्या में पुलिस पेंशनर उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages