बंदियों को मतदान का अधिकार दिए जाने की उठी मांग - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, May 15, 2025

बंदियों को मतदान का अधिकार दिए जाने की उठी मांग

जिला अपराध निरोधक समिति ने मुख्य चुनाव आयुक्त को भेजा ज्ञापन

फतेहपुर, मो. शमशाद । जिला अपराध निरोधक समिति के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्य चुनाव आयुक्त को ज्ञापन भेजकर जिला कारागार में निरूद्ध बंदियों को मतदान का अधिकार प्रदान किये जाने की मांग की है। जिला अपराध निरोधक समिति के सचिव विपिन बिहारी शरन जेल पर्यवेक्षक के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी रविंद्र सिंह से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि भारत देश एक लोकतांत्रिक देश है। देश के अंदर नागरिकों द्वारा मतदान करके सरकारें बनती है। देश के विभिन्नि कारागारों में बडी संख्या में बंदी विभिन्न अपराधों में निरूद्ध रहते हैं चुनाव के समय वह अपने मतदान के अधिकार से वंचित रह जाते हैं।

डीएम को ज्ञापन सौंपते जिला अपराध निरोधक समिति के पदाधिकारी।

जबकि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव के दौरान मतदान जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया जाता है। ताकि चुनाव में सभी लोग अपने अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। इसी प्रकार समिति के पदाधिकारियो ने जिलाधिकारी से कारागार में निरुद्ध बंदियों को मतदान का अधिकार दिलाए जाने की मांग की। इस मौके पर समिति के जवाहर जायसवाल, जितेंद्र त्रिवेदी, निर्भय गुप्ता एडवोकेट, विनोद कुमार गुप्ता, अरुण जायसवाल एडवोकेट, शैलेंद्र शरन सिंपल, दिवाकर, सुरेंद्र पाठक आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages