Pages

Friday, November 14, 2025

किशोर गृह में चहका 14 नवंबर- न्यायाधीश की मौजूदगी में बच्चों ने दिखाया कमाल

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोर कर्वी में बाल दिवस का आयोजन इस बार उत्साह, अनुशासन और रचनात्मकता का ऐसा संगम लेकर आया, जिसने पूरे परिसर को जीवंत कर दिया। कार्यक्रम का संचालन योगाचार्य संजय कुमार ने ऊर्जा से भरपूर अंदाज में किया। मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश शेषमणि शुक्ला की प्रेरक उपस्थिति ने बच्चों में आत्मविश्वास और जोश भर दिया। कार्यक्रम को विशिष्ट गरिमा मिली जब जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती वर्णिका शुक्ला, प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड श्रीमती विदिशा भूषण, तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती प्रगति गुप्ता उपस्थित रहीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक अधीक्षक वीर

संप्रेक्षण गृह में बाल दिवस पर बोलते जनपद न्यायाधीश 

सिंह, पर्यवेक्षण अधिकारी अंजना पोरवाल, सदस्य अर्चना श्रीवास्तव, शिक्षक मानवेंद्र मिश्रा, अभिषेक त्रिपाठी, अनीमेष मिश्रा और परामर्शदाता दीपक शर्मा व संगीत प्रशिक्षक मुलचंद की भूमिका अहम रही। बाल दिवस पर बच्चों ने गीत, नृत्य, चित्रकला और विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया, जिससे बच्चों का मनोबल और ऊँचा उठा।


No comments:

Post a Comment