Pages

Friday, November 14, 2025

विज्ञान, रचनात्मकता और संस्कार का संगम- सदगुरु बाल मेले में बच्चों की चमकी प्रतिभा

विज्ञान, अंतरिक्ष और संस्कृति की उड़ान 

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । बाल दिवस के अवसर पर सदगुरु शिक्षा समिति और सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट द्वारा आयोजित सदगुरु बाल मेला एवं विज्ञान प्रदर्शनी रचनात्मकता और उत्साह का भव्य संगम बन गई। सदगुरु पब्लिक स्कूल, विद्याधाम विद्यालय, संस्कृत महाविद्यालय, नर्सिंग, पैरामेडिकल और कंप्यूटर कॉलेज के छात्रों ने 200 से अधिक विज्ञान, अंतरिक्ष, रोबोटिक्स, स्वास्थ्य विज्ञान और जल संरक्षण आधारित मॉडल प्रदर्शित कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। साथ ही बच्चों द्वारा लगाए गए 60 व्यंजन स्टॉल ने मेले को और जीवंत बना दिया, जिसका उद्देश्य बच्चों में उद्यमिता और टीमवर्क की भावना विकसित करना था। मुख्य अतिथि ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो भरत मिश्र

बाल प्रदर्शनी में मौजूद शिक्षक व बच्चे 

और विशिष्ट अतिथि प्रमोद भाई हरियाणी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्वागत गीत, समूह नृत्य और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता ने कार्यक्रम में ऊर्जा भर दी। 12 से अधिक विद्यालयों के 5000 से अधिक छात्रों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। ट्रस्टी डॉ बीके जैन और अध्यक्ष उषा बी जैन ने मुंबई से शुभकामनाएं भेजते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास की आधारशिला होते हैं। पूरा समारोह नवाचार, उत्साह और सृजनशीलता से ओत-प्रोत रहा।


No comments:

Post a Comment