स्वास्थ्य ढांचे पर बड़ा सवाल
समाजसेवी ने पीएम से की तीन मांगे
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जर्जर तस्वीर एक बार फिर चर्चा में है, जहां समाजसेवी और व्यापारी नेता वरुण शानू गुप्ता ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर जिले में ट्रामा सेंटर, मेडिकल कॉलेज और बाईपास की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट धाम की आबादी लगभग 20 लाख के आसपास है, लेकिन इतनी बड़ी जनसंख्या के अनुपात में यहां स्वास्थ्य सुविधाएं बेहद सीमित हैं। उन्होंने मांग उठाई कि कर्वी में पहले से निर्मित 200 बेड का सरकारी अस्पताल भवन बिना उपयोग के खड़ा है, जिसे ट्रामा सेंटर में तत्काल परिवर्तित किया जाना चाहिए। उन्होंने अपने पत्र में बताया कि प्रत्येक अमावस्या पर लाखों श्रद्धालु यहां आते हैं, और कुछ वर्ष पूर्व भगदड़ में समय पर उपचार न
![]() |
| युवा व्यापारी नेता शानू गुप्ता |
मिलने के कारण कई लोगों को जान गंवानी पड़ी थी। इसी प्रकार सड़क दुर्घटनाएं और आकस्मिक चिकित्सा आपात स्थितियां आम बात हैं, पर सही समय पर इलाज न मिलने से अनगिनत जिंदगियाँ खतरे में पड़ती हैं। बाईपास न होने से भी लगातार गंभीर दुर्घटनाएं होती रहीं, जिनमें सैकड़ों जानें जा चुकी हैं। शानू गुप्ता ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि चित्रकूट की तीन अत्यावश्यक जरूरतें- ट्रामा सेंटर, मेडिकल कॉलेज और बाईपास- जनता के जीवन से सीधे जुड़ी हैं और इन्हें शीघ्र मंजूरी मिलनी चाहिए, ताकि जिले को स्वास्थ्य सुरक्षा की वास्तविक ढाल मिल सके।
.jpeg)
No comments:
Post a Comment