Pages

Wednesday, November 19, 2025

किसान सम्मान निधि की 38.84 करोड़ की धनराशि बैंक खातों में हुई ट्रांसफर

कोयंबटूर तमिलनाडु से प्रधानमंत्री ने किया 21वीं किस्त का हस्तांतरण

विकास भवन सभागार में किया गया कार्यक्रम का सजीव प्रसारण

बांदा, के एस दुबे । विकास भवन सभागार में बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री द्वारा कोयम्बटूर तमिलनाडु से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत 21 वीं किस्त का हस्तांतरण करने का सजीव प्रसारण दिखाया गया। जनपद के किसानों को किसान सम्मान निधि की 21वीं किश्त के रूप में 38.84 करोड़ रुपये किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किए गए। मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार पांडेय ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यकम में उपस्थित सभी सम्मानित कृषकों को कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया। जनपद के कुल 194246 कृषकों को 38.84 करोड रुपये की धनराशि 21 वीं किस्त के माध्यम से प्रेषित की गयी। प्रधानमंत्री ने

विकास भवन में लाइव प्रसारण देखते किसान व अधिकारी।

संबोधन में कृषको को प्राकृतिक खेती को बढावा देने, श्री अन्न के उत्पादन एवं कृषि में बीजामृत, घनजीवामृत, वर्मीकम्पोस्ट के उपयोग करने की जानकारी दी गयी। उप कृषि निदेशक डॉ. अभय कुमार सिंह यादव द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी एवं जिला कृषि अधिकारी श्री संजय कुमार द्वारा राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर उपलब्ध बीजो की जानकारी दी गयी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी कृषकों को प्रमाण पत्र एवं मिनीकिट वितरण किया गया। 

No comments:

Post a Comment