राष्ट्रीय एकता दिवस पर चमका चित्रकूट - 200 केंद्रों पर कलाओं का महाकुंभ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, November 16, 2025

राष्ट्रीय एकता दिवस पर चमका चित्रकूट - 200 केंद्रों पर कलाओं का महाकुंभ

ज्ञान, कला व जोश का धमाका 

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । राष्ट्रीय एकता दिवस पर रविवार को जिले के 200 परीक्षा केन्द्रों में प्रतिभा का ऐसा महाकुंभ सजा, जिसने पूरे चित्रकूट को उर्जा और उत्साह से भर दिया। लगभग 10 हजार बच्चों ने सामान्य ज्ञान, चित्रकला, मेहंदी, योगा और नृत्य जैसी विविध प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा। गोस्वामी तुलसीदास डिग्री कॉलेज में संयोजक संतोष कुमार सिंह के साथ वरिष्ठ शिक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह, कुमारी शांति देवी और ललित यादव ने आयोजन को दिशा दी। वहीं, बैजनाथ भारद्वाज इंटर कॉलेज में वासुदेव आचार्य और रागिनी द्विवेदी ने मोर्चा

कार्यक्रम में प्रदर्शन करते बच्चे

संभाला। पहाड़ी में धर्मेंद्र सिंह, संतोष सर, जानकी शरण और रामदयाल ने जिम्मेदारी निभाई, जबकि रघुवीर स्कूल में वंदना मैडम और तुलसी इंटर कॉलेज राजपुर में सूर्यभान सिंह व दिलीप सर ने संचालन किया। कार्यक्रम संयोजक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं का मकसद बच्चों की प्रतिभा को निखारना है। विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाणपत्र देकर प्रोत्साहित किया जाएगा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages