अगरहुड़ा पुलिया पर लूट का पर्दाफाश
रैपुरा/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । रैपुरा थाना क्षेत्र में वन विभाग नर्सरी के पास अगरहुड़ा पुलिया पर ट्रक ड्राइवर से हुई लूट की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाकर दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह और क्षेत्राधिकारी राजापुर राजकमल के पर्यवेक्षण में रैपुरा पुलिस टीम ने इस संगीन वारदात का राज खोलते हुए बुलेट सवार गैंग के दो सदस्यों- ज्ञानी उर्फ ज्ञान सिंह और लुट्टू उर्फ धर्मवीर सिंह- को धर-दबोचा। इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बुलेट गाड़ी यूपी96 क्यू 7580 और लूटे गए 250 रुपये तथा पीड़ितों के पर्स-आईडी मिले। घटना 12 नवम्बर की रात हुई थी, जब कौशाम्बी से जबलपुर जा रहे ड्राइवर मंसूर अली और उनके साथी मोहम्मद कैस को तीन बुलेट सवार
![]() |
| रैपुरा में बुलेट सवार बदमाशों की दहशत खत्म, दो गिरफ्तार- एक फरार, 250 बरामद |
बदमाशों ने रोककर मारपीट की और मोबाइल व पर्स लूटकर फरार हो गए। तहरीर पर मुकदमा दर्ज होते ही एसपी ने दो टीमें गठित कीं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रात 11ः15 बजे अरवारा गांव के पास बंद पड़े प्लाट के समीप दोनों को पकड़ लिया, जबकि तीसरा आरोपी अखिल कुमार फरार है। पूछताछ में दोनों ने लूट की वारदात कबूल कर ली। इस कार्रवाई में दारोगा दिनेश पांडेय, अखिलेश यादव, सुनील कुमार व पुलिस टीम शामिल रही।
.jpeg)
No comments:
Post a Comment