मऊ (चित्रकूट), सुखेन्द्र अग्रहरि । यातायात माह के तहत मऊ पुलिस शुक्रवार को पूरी मुस्तैदी के साथ सड़क पर उतरी और आमजन को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने की सीधी मुहिम शुरू की। पुलिस महानिदेशक के निर्देशों के क्रम में चल रही इस पहल को जिले में तेजी देने की कमान क्षेत्राधिकारी मऊ फहद अली और प्रभारी निरीक्षक दुर्ग विजय सिंह ने संभाली। दोनों अधिकारियों ने सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को रोक-रोककर नियमों का महत्व समझाया और बताया कि जिंदगी हेलमेट, सीट बेल्ट और सावधानी की डोर पर ही टिकी है। फहद अली ने साफ कहा कि दोपहिया वाहन बिना हेलमेट के न चलाएं, कार चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट अनिवार्य है। शराब
![]() |
| यातायात माह पर जांच करते सीओ मऊ |
पीकर वाहन चलाने को उन्होंने सड़क पर मौत को बुलावा बताया। वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करना, मैसेज करना या स्क्रीन देखना किस तरह सड़क हादसों को न्योता देता है, इसे भी उन्होंने उदाहरणों के साथ बताया। अपील की कि हर व्यक्ति न सिर्फ खुद नियमों का पालन करे बल्कि अपने परिजनों को भी इसके लिए प्रेरित करे और सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद में हमेशा आगे आए। इस अभियान में क्राइम इंस्पेक्टर अंजनी कुमार सिंह, एसआई अनूप शुक्ला, एसआई बीएन सिंह सहित पूरा पुलिस स्टाफ शामिल रहा।
.jpeg)
No comments:
Post a Comment