ग्रामीणों ने डीएम से जांच कर की कार्रवाई की मांग
बाँदा, के एस दुबे । जिला पंचायत सदस्य राजा विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2022-23 में 15वें वित्त योजना आयोग से जिला पंचायत द्वारा ग्राम पंचायत स्योहट के भूपत पुरवा बरगदी से ठीका पुरवा तक सड़क में डामरीकरण कार्य लगभग 25 लाख की लागत से कराया जाना है। अनुबंध के आधार पर सड़क का निर्माण ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है जिसमें मानकों की पूरी तरह से अनदेखी की जा रही है। इस धांधली पर जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी ने ठेकेदार को 17 अक्टूबर को नोटिस देकर अंतिम अवसर देते हुए क्षेत्रीय अवर अभियंता की देखरेख में मानक एवं गुणवत्ता से साथ सड़क निर्माण कार्य को पूरा करने को कहा गया। जिस पर ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण का कार्य बीती 11 को प्रारंभ किया गया जो मानक के अनुरूप न होकर धांधली के साथ कराया जा
रहा है। ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य राजा विश्वकर्मा को इस संबंध में जानकारी दी। मौके पर सदस्य ने स्थिति का जायजा लिया, जहां पाया कि सड़क की बिना सफाई कराए पहले से बने गड्ढा युक्त सड़क पर कूड़े कचरे में गिट्टी डालकर रोलर से कुटाई के बिना सूखी गिट्टी डाली गई। जहां रोलर भी नहीं चलाया गय। कुल मिलाकर ठेकेदार द्वारा धांधली के साथ व मान के विपरीत सड़क निर्माण कराया जा रहा है, जिसकी गिट्टियां भी उखड़ रही हैं। सदस्य ने बताया कि उनकी शिकायत पर निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को बीती 14 नवंबर को कार्य करने से रोक दिया गया था, लेकिन 15 नवंबर को ठेकेदार द्वारा पुन: निर्माण कार्य शुरू किया गया। उन्होंने जिलाधिकारी व जिला पंचायत अध्यक्ष से कार्रवाई की मांग की है।

No comments:
Post a Comment