Pages

Sunday, November 16, 2025

पुलिस कर्मियों ने उत्साह के साथ किया रक्तदान

बाँदा, के एस दुबे  : सेवर्स ऑफ लाइफ संस्था के तत्वाधान में पुलिस लाइन में एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें पुलिसकर्मियों ने मानवता के प्रति संवेदनशीलता प्रदर्शित करते हुए पूरे उत्साह के साथ रक्तदान किया। इस दौरान सभी रक्तदान पुलिसकर्मियों को अपर पुलिस अधीक्षक ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। पुलिस लाइन में सेवर्स ऑफ लाइफ संस्था द्वारा एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर पुलिस लाइन में तैनात पुलिसकर्मियों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर मानवता के प्रति अपनी संवेदनशीलता और सेवा

रक्तदाता पुलिस कर्मी को प्रमाण पत्र देते अपर एसपी।

भावना का परिचय दिया, साथ ही रक्तदान महादान का संदेश दिया। कहा कि रक्त देकर किसी जरूरतमंद की जान बचाना सबसे बड़ा मानवीय कार्य है। शिविर का मुख्य उद्देश्य आपातकालीन स्थितियों जिला अस्पताल एवं अन्य चिकित्सा संस्थानों में रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित कराना तथा समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना था। इस अवसर पर डॉ. अंकित सिंह ब्लड बैंक प्रभारी, डॉ. रचना यादव, प्रतिसार निरीक्षक बेलास यादव सहित पुलिसकर्मी व ब्लड बैंक की टीम आदि मौजूद रही।


No comments:

Post a Comment