Pages

Friday, November 14, 2025

शांतिधाम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता प्रारंभ

अतर्रा, के एस दुबे । नगर स्थित शांतिधाम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भागीदारी की। इस दौरान छात्र बच्चों ने पीटी, ड्रिल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। शांतिधाम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं उप जिलाधिकारी राहुल द्विवेदी तथा विशिष्ट अतिथि स्टेट बैंक की सिंगरौली शाखा प्रबंधक कीर्ति तथा स्कूल प्रबंधक फादर स्टीफेन वास, प्रधानाचाार्य सिस्टर जिजी ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर


लाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इसके उपरांत बच्चों ने पीटी का प्रदर्शन किया और अध्यापकों के दिशा निर्देशन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इसके उपरांत खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हुई, जिसमें 100 मीटर, 50 मीटर तथा रिले रेस, फ्राग जंप, सटल रेस, लॉग जंप, हाई जंप आदि शामिल रहे। कार्यक्रम का समापन 15 नवंबर दिन शनिवार को संपन्न होगा, जिसमें सभी मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा।


No comments:

Post a Comment