Pages

Tuesday, November 11, 2025

ज्यादा से ज्यादा पात्रों के नाम मतदाता सूची में कराए दर्ज : उत्तम सक्सेना

नरैनी, के एस दुबे । भाजपा द्वारा चलाए जा रहे मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत अधिक से अधिक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए कार्यकर्ताओं को सहयोग करने का निर्देश दिया गया। विधानसभा की एक कार्यशाला विधायक ओममणी वर्मा की अध्यक्षता में ब्लाक सभागार में आयोजित की गई। कार्यशाला के मुख्य अतिथि एवं मतदाता पुनरीक्षण अभियान के जिला संयोजक उत्तम सक्सेना ने कहा कि गहन पुनरीक्षण से लोकतंत्र मजबूत होगा। पात्र व्यक्तियों को वोटर लिस्ट से जोड़ना भाजपा का संकल्प है, इसलिए सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता बूथ से लेकर शक्तिकेंद्र तक टीम बनाकर काम करें, जिसमें बूथ अध्यक्ष, बूथ प्रवासी व बीएलए की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि बीएलओ के साथ प्रत्येक बूथ पर जाकर एक-एक घर में कुंडी


खट खटखटा कर प्रत्येक सदस्य को मतदाता बनाना है। विधायक ओममणि वर्मा ने कहा कि सभी लोग 2003 व 2025 की मतदाता सूची का ध्यान से मिलान करते हुए प्रत्येक नागरिक को जागरूक करना है, जिससे शुद्ध और पवित्र सूची बनकर तैयार हो सके। उन्होंने कहा कि सभी लोग इस अभियान में भागीदारी कर वास्तविक मतदाता सूची का निर्माण करें। बबेरू विधानसभा के प्रत्याशी रहे अजय पटेल ने कहा कि सभी कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी समझते हुए इस सघन पुनरीक्षण कार्य में सहयोग करें। कार्यशाला में जिला मंत्री देवेंद्र सिंह भदौरिया, राकेश मिश्रा, दिलीप राजपूत, मण्डल अध्यक्ष ज्ञान प्रताप सिंह, आशीष अनुरागी, ओम प्रकाश त्रिपाठी, भरत कोटार्य, आत्माराम शुक्ला, राममूर्ती उपाध्याय, राजकिशोर बाजपेयी, महिला मोर्चा मण्डल अध्य्क्ष अनीता आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment