कबाड-घर बनी मराठाकालीन पुरानी कोतवाली पर नई जान फूकेंगे डीएम पुलकित गर्ग - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, November 11, 2025

कबाड-घर बनी मराठाकालीन पुरानी कोतवाली पर नई जान फूकेंगे डीएम पुलकित गर्ग

बनेगी पर्यटन धरोहर 

पुरानी कोतवाली, अटल पार्क में सजेगा नया रंग 

औचक निरीक्षण बना प्रशासनिक चाबुक 

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने मंगलवार को शहर के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक प्रतीकों पर एक साथ नजर डाली। पहले उन्होंने पुरानी कोतवाली परिसर का औचक निरीक्षण किया, जो मराठा कालीन वैभव की जीवित गवाही है। मौके पर मौजूद अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी लालजी यादव ने बताया कि पुरानी कोतवाली सरकारी अभिलेखों में नजूल भूमि (गाटा संख्या 610, रकबा 0.347 हे.) के रूप में दर्ज है। जिलाधिकारी ने परिसर की जर्जर स्थिति देख सख्त रुख अपनाते हुए तत्काल साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण के निर्देश दिए। आदेश दिया कि पर्यटन विभाग के माध्यम से इसका पुनरुद्धार, फसाड़ लाइटिंग और पार्क निर्माण का विस्तृत प्रस्ताव शीघ्र शासन को भेजा जाए, ताकि यह ऐतिहासिक धरोहर फिर से अपने गौरव के

पुरानी कोतवाली का निरीक्षण करते डीएम

साथ खड़ी हो सके। इसके बाद जिलाधिकारी ने कोठी तालाब के पास स्थित अटल पार्क का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने झूले व बच्चों के खेलने की टूटी सामग्री देखकर नाराजगी जताई और तत्काल बदलवाने का आदेश दिया। साथ ही पार्क परिसर की सफाई, घास की कटाई और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि पार्क में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और बिना टिकट किसी को प्रवेश न दिया जाए। डीएम पुलकित गर्ग की यह मुहिम न सिर्फ शहर की ऐतिहासिक धरोहरों को नया जीवन देगी, बल्कि स्वच्छता और पर्यटन को एक नई पहचान भी दिलाएगी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages