Pages

Sunday, November 16, 2025

टास्क फोर्स अधिकारी ने राजकीय कृषि प्रक्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर जानी हकीकत

बाँदा, के एस दुबे । जिले के लिए नामित टास्क फोर्स अधिकारी अपर कृषि निदेशक (तिलहन व दलहन) अनिल कुमार पाठक ने नरैनी क्षेत्र अंतर्गत बांसी गांव में राजकीय कृषि प्रक्षेत्र का निरीक्षण किया। मूंग, उर्द, तिल आदि की फसल कटी मिली। रबी फसलों की बुवाई कार्य प्रगति पर मिला। टास्क फोर्स अधिकारी ने प्रक्षेत्र अधीक्षक ओपी राजपूत को निर्देश दिए कि प्रक्षेत्र की उत्पादकता राज्य की उत्पादकता से कम नही होनी चाहिए। नरैनी स्थित राजकीय कृषि बीज भंडार के साथ राजपूत बीज भंडार व आदर्श बीज भंडार का निरीक्षण करते हुए सभी फसलों के बीज, मिनीकिट एवं प्रदर्शन बीजों का वितरण हर हाल में 20 नवंबर तक शतप्रतिशत कराने को कहा। निरीक्षण के

 टास्क फोर्स अधिकारी ने राजकीय कृषि प्रक्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर जानी हकीकत

बाद टास्क फोर्स अधिकारी ने सर्किट हाउस में बैठक कर योजनाओं की समीक्षा की। राज्य सहायतित निशुल्क तिलहन मिनीकिट में सरसों, अलसी आदि की बुकिंग कम होने पर नाराजगी जताई। शेष मिनीकिटों की बुकिंग तीन दिन के अंदर वितरित कराने के निर्देश दिए। पीएम धन-धान्य कृषि योजना की जिला कार्य योजना बनाने के सुझाव दिए। बीजों का समायोजन हर हाल में 20 नवंबर तक तक शतप्रतिशत पूरा कराते हुए रिपोर्ट निदेशालय भेजने को कहा। समीक्षा बैठक के दौरान उप कृषि निदेशक डा.अभय कुमार सिंह यादव जिला कृषि अधिकारी संजय कुमार, भूमि संरक्षण अधिकारी मनोज कुमार गौतम समेत विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment