सीएम डैश बोर्ड के तहत विकास कार्यों की डीएम ने की समीक्षा
बांदा, के एस दुबे । जिलाधिकारी जे. रीभा की अध्यक्षता में एवं मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार पांडे की उपस्थिति में सीएम डैशबोर्ड के अंतर्गत विकास कार्यों तथा सीएमआईएस पोर्टल पर निर्माण अधीन कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों को निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिएl उन्होंने निर्माण अधीन सड़कों के निर्माण कार्य को समय से पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिएl उन्होंने निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए यूपीसीएल के अधिकारी को अवशेष छह परियोजनाओं के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिएl उन्होंने बड़ोखर खुर्द के सिद्धबाबा में निर्माण कार्य को
![]() |
| बैठक को संबोधित करतीं डीएम जे. रीभा। |
शीघ्र पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिएl कालिंजर में पर्यटन सुविधा केंद्र के कार्य को शीघ्र पूर्ण कराया जाने के निर्देश दिएl, उन्होंने सेतुओं के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाए जा रहे दो सेतुओं के निर्माण कार्य में धीमी प्रगति पर प्रगति में तेजी लाए जाने से तथा कार्य को गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण कराए जाने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को दिए।
उन्होंने ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालय में किय जा रहे हैं कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराया जाने के निर्देश दिएl उन्होंने नामित जिला स्तरीय अधिकारियों को समय पर विद्यालयों का टास्क फोर्स के अंतर्गत निरीक्षण करने के निर्देश दिएl उन्होंने दसमोत्तेर छात्रवृत्ति के संबंध में शीघ्र कार्रवाई किए जाने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिएl उन्होंने विधवा पेंशन एवं वृद्धावस्था पेंशन तथा विकलांग पेंशन समय से लावार्थियों को उपलब्ध कराने हेतु कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए उन्होंने निर्देशित किया कि कोई भी आवेदन लंबित नहीं रह नहीं पाए उनका निसरण करें। उन्होंने पर्यटन विभाग के अंतर्गत निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यों को तेजी से पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारियोतथा कार्य संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment