बांदा, के एस दुबे । जिलाधिकारी जे. रीभा ने तहसील बबेरू में परिवहन विभाग के निर्माणाधीन बबेरू बस स्टेशन का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय कार्य बन्द पाया गया। निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित कार्यदायी संस्था यूपी सिडको के अधिशाषी अभियन्ता द्वारा बताया गया कि, निर्माण किया जा रहे बस स्टैंड की द्वितीय किश्त की मांग की गई है, धनराशि प्राप्त होने पर कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये गये कि द्वितीय किश्त
![]() |
| बस स्टेशन का निरीक्षण करतीं जिलाधिकारी जे. रीभा। |
की धनराशि प्राप्त होते ही कार्य प्रारम्भ किया जाये। उन्होंने निर्माण कार्य मानक एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से ससमय पूर्ण किया जाये। उन्होंने निर्देशित किया कि कार्य में समय एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें इसमें किसी प्रकार के शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति का निरीक्षण करते हुए कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए।

No comments:
Post a Comment