कम्पोजिट विद्यालय लोहारी में बैग पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, November 17, 2025

कम्पोजिट विद्यालय लोहारी में बैग पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे

युवा विकास समिति का अनोखा शिक्षा अभियान

फतेहपुर, मो. शमशाद । शिक्षा को लेकर समाज में जागरूकता फैलाने की दिशा में युवा विकास समिति का अनोखा प्रयास मंगलवार को कम्पोजिट विद्यालय लोहारी में देखने को मिला, जब बच्चों को स्कूली बैग और शिक्षण सामग्री मिलते ही उनके चेहरे खिल उठे। पूरे कार्यक्रम में उत्साह ऐसा था मानो स्कूल में कोई त्योहार मनाया जा रहा हो। कार्यक्रम की शुरुआत ब्लॉक प्रमुख अमित तिवारी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। इसी लक्ष्य को लेकर समिति का अभियान प्रेरणादायक है। उनके शब्दों पर तालियों की गूंज ने माहौल को और जीवंत कर दिया। युवा विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने बताया कि संगठन गांव-गांव जाकर न सिर्फ शिक्षण सामग्री वितरित कर रहा है बल्कि बच्चों में पढ़ाई के

बच्चों को बैग वितरित करते अतिथि।

प्रति रुचि भी जगा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा सपना है कि हर हाथ में किताब हो और हर बच्चे की आंखों में सपने चमकें। जब बच्चों को बैग और कापियाँ दी गईं, तो उनकी खुशी देखते ही बनती थी। कई बच्चे बैग कंधे पर डालकर इधर-उधर उछलते दिखाई दिए, मानो उन्हें कोई अनमोल उपहार मिल गया हो। शिक्षक भी बच्चों के उत्साह को देखकर मुस्कुराए बिना नहीं रह सके। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष कंचन मिश्रा, नगर अध्यक्ष आफताब अहमद, सुशील अग्निहोत्री, उपम सरस्वती महाराज, अयोध्या प्रसाद सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने बच्चों का हौसला बढ़ाया। समिति का यह अभियान न केवल सामग्री बाँटने तक सीमित है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की नई उम्मीद जगाने का प्रयास बन चुका है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages