Pages

Monday, November 17, 2025

कम गोवंश होने पर अधिक डिमांड लगाकर हजम हो रही सरकारी धनराशि

बबेरू ब्लाक की अधिकतर गोशालाओं में चल रहा रुपया हड़पने का खेल 

विश्व हिंदू महासंघ गौरक्षा के जिला सह संयोजक ने टीम के साथ किया भ्रमण 

बांदा, के एस दुबे । बबेरू ब्लाक के अधिकतर गौशालाओं में अधिक डिमांड लगाकर पैसा निकाला जा रहा है। क्योंकि गोवंशों की संख्या गोशाला में नाम मात्र है और डिमांड बढ़ाकर लगाई जा रही है। विश्व हिंदू महासंघ गोरक्षा समिति के पदा​धिकारियों ने कहा कि ऐसा महसूस होता है कि गोवंशों की तस्करी करने का काम भी किया जा रहा है। पदा​धिकारियों ने जिला प्रशासन से मामले की जांच कराए जाने और कार्रवाई की मांग की है। बबेरू ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत मार्का में संचालित अस्थाई गौशाला में गौशाला कर्मचारियों ने बताया कि अभी हाल में 20 से 25  गोवंशों की मृत्यु हुई है लेकिन जब गड्ढे में देखा गया कि लगभग 30 से 35 गोवंश के कंकाल पड़े हुए थे।

सूखी पड़ी चरही पर मुंह मारता गोवंश

सोमवार को विश्व हिंदू महासंघ गौरक्षा के जिला सहसंयोजक संतोष कुमार त्रिपाठी व शत्रुघन सिंह अपनी टीम के साथ विभिन्न गौशाला को भ्रमण किया। बबेरू ब्लाक के अंतर्गत अधिकतर गोशालाओं की हालत चिंताजनक है। इतनी ज्यादा गोवंशों का मृत्यु का कारण सिर्फ गोवंशों को पर्याप्त भोजन न मिलना और साथ में गोवंशों को सिर्फ पराली खिलाना है। इसकी वजह से गोवंशों को संपूर्ण पौष्टिक आहार नहीं मिल पा रहा। गोवंश बेहद कमजोर होता चला जा रहा है जिसके वजह से गोवंशों की मृत्यु दर लगातार बढ़ रही है

मृतक गोवंश को नोचते कुत्ते।

आखिरकार गोवंशों के हक का पैसा कौन खा रहा है, इस पर एक विशेष जांच टीम बनाकर कार्रवाई करनी चाहिए,अगर कोई कार्रवाई नहीं होती तो आने वाले समय में अधिकतर गोवंशों की मौत सिर्फ भूख और ठंड के वजह से होगी। बबेरू ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत हरदौली में संचालित अस्थाई गौशाला में गोवंश को पराली की कतरकर खिलाकर उनका पेट भरा जा रहा है, यहां पर अगस्त माह में 411 गोवंश की डिमांड लगाई गई थी, लेकिन जब आज मौके पर गिनती की गई तो 355 गोवंश ही मिले। बाकी गोवंश कहां गायब हो गए, इसकी कोई जानकारी नहीं मिल सकी। ऐसे में गोरक्षा समिति पदा​धिकारियों ने तस्करी का शक जाहिर किया है। विश्व हिंदू महासंघ गोरक्षा समिति के पदा​धिकारियों ने कहा कि अ​धिक डिमांड लगाकर सरकारी धनरा​शि को हड़पने का काम किया जा रहा है। इसके साथ ही गोवंशों को सूखी पराली ​खिलाई जा रही है। हालात बदतर हैं। संबं​धित अधिकारी गोशालाओं की तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं। पदा​धिकारियों ने जिला​धिकारी से कार्रवाई किए जाने की मांग की है।


No comments:

Post a Comment