Pages

Wednesday, November 19, 2025

कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड में बैठक आयोजित

कानपुर, प्रदीप शर्मा - कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड के अहिरवा डिपो में नगरीय परिवहन निदेशालय के संयुक्त निदेशक की अध्यक्षता में बैठक हुई।जिसमें प्रबंध निदेशक  सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक वित्त केसीटीएसएल प्रबंधक संचालन अहिरवा/फजलगंज एसएस  इंटरप्राइजेज एवं तीर्थंकर सिटी ऑपरेशन के प्रतिनिधि  उपस्थित रहे। समीक्षा बैठक में  ऑफरोड बसों को ऑन रोड करने के लिए मे. तीर्थंकर सिटी ऑपरेशन एवं एसएस इंटरप्राइजेज को


आवश्यकता के अनुसार परिचालक उपतबध कराने  के निर्देश दिए गए हैं।साथ ही विभिन्न मार्गों पर संचालित सिटी बसों के लोडफैक्टर के बढ़ाए जाने के लिए प्रतिदिन काउंसलिंग कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।संयुक्त निदेशक द्वारा शीघ्र ही एक ई सिटी ऐप यूपी विकसित किये जाने के लिए अवगत कराया गया है जिस पर बसों की लोकेशन देखने को मिल सकेगी।

No comments:

Post a Comment