Pages

Friday, November 14, 2025

चौड़ीकरण व सुंदरीकरण के नाम पर व्यापारियों में आक्रोश

सपा विधायक को ज्ञापन सौंपकर की न्याय की फरियाद

बबेरू, के एस दुबे । कस्बा के प्रमुख चौराहे के प्रस्तावित सुंदरीकरण के मुद्दे को लेकर राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के नेतृत्व में बड़ी संख्या में व्यापारियों ने कस्बा स्थित सपा विधायक के कार्यालय में पहुंचकर उन्हें ज्ञापन सौंपा और सुंदरीकरण के नाम पर व्यापारियों के साथ अन्याय न हो इसके लिए न्याय की गुहार लगाई। व्यापारियों द्वारा सपा विधायक विशंभर सिंह यादव को दिए गए ज्ञापन में कहा है कि बबेरू चौराहे के सुंदरीकरण योजना का मुख्य बिंदु वर्तमान बिंदु से लगभग 70 मीटर, कमासिन रोड की ओर स्थानांतरित किया जा रहा है, जिससे वहां पर 60-70 वर्षों से निवास कर रहे व्यापारियों की जीविका व आश्रय पर संकट उत्पन्न हो रहा है, साथ ही व्यापारियों ने बताया कि वह नगर के विकास में रोड़ा नहीं बनना चाहते, लेकिन किसी की जीविका एवं आश्रय को नष्ट करना भी उचित नहीं है। उन्होंने सपा विधायक से मांग की है कि बबेरू चौराहे के सुंदरीकरण एवं चौड़ीकरण योजना की

विधायक को ज्ञापन सौंपते हुए व्यापारी

पुन: समीक्षा कर चौराहे के बिंदु वर्तमान स्थान पर ही बनाए जाए। व्यापारियों ने बबेरू लेखपाल राजेंद्र द्विवेदी पर भी अनियमितता के आरोप लगाए हैं। सपा विधायक श्री यादव ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि किसी भी व्यापारी को हानि न होने पाएगी। वह जिलाधिकारी को पत्र के माध्यम से वास्तविकता से अवगत कराएंगे और व्यापारियों के हितों की लड़ाई मजबूती से लड़ेंगे। ज्ञापन देने में व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष कृष्णकुमार शिवहरे, केके महंत, ज्ञान सिंह, अखिलेश पाल, अभिषेक वर्मा, ज्ञानप्रकाश आर्य, महेश प्रसाद, रामनारायण गुप्ता, भरत सोनी, संतराम गुप्ता, राजू कचेर, अमित कचेर, सुनीता देवी, दिलशाद, शिवशरन, बिन्दा प्रसाद गुप्ता, सुशील गुप्ता, विद्यमित्र गुप्ता सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment