जांच व कार्रवाई की मांग तेज- बडे आंदोलन की चेतावनी
गोबरिया में सड़क निर्माण पर बवाल
बिना तारकोल बिछा डामर
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । मुख्यालय से सटे गोबरिया गांव में पीडब्ल्यूडी द्वारा बन रही बेडी पुलिया- गोबरिया सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष फैल गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क पर बिना तारकोल डाले सीधे डामर बिछा दिया गया, जिससे निर्माण शुरू होते ही कई स्थानों पर सतह उखड़ने लगी है। उनका कहना है कि मानकों की स्पष्ट अनदेखी और घटिया सामग्री के उपयोग से सरकारी धनराशि पानी की तरह बह रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार निर्माण कार्य ठेकेदार की पत्नी के नाम से हो रहा था, जबकि उसके पति, जो सरकारी अध्यापक बताए जाते हैं, विद्यालय छोड़कर फील्ड में काम देख रहे थे। ग्रामीणों का आरोप है कि जब उन्होंने
![]() |
| आरोपों के घेरे में विवादित सडक |
घटिया निर्माण का विरोध किया तो ठेकेदार पत्नी के पति ने गाली-गलौज करते हुए धमकाया। स्थिति तब और दिलचस्प हो गई जब मीडिया पहुंचा- तभी बोले कि वे तो आम जनता हैं और सिर्फ रास्ते से गुजर रहे थे। इससे ग्रामीणों का आक्रोश और बढ़ गया। ग्रामीणों ने पूरे मामले की लिखित शिकायत जिलाधिकारी और उच्चाधिकारियों को भेजते हुए निर्माण कार्य की गुणवत्ता की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उनका कहना है कि अगर समय रहते जांच और कार्रवाई नहीं हुई तो वे बड़े आंदोलन की राह पर उतरेंगे। ग्रामीणों ने साफ कहा कि सड़क की मजबूती नहीं, मिलीभगत की कहानी ज्यादा दिखाई दे रही है।

No comments:
Post a Comment